सारनाथ में स्थापित होगी एक हजार बुद्ध प्रतिमा, बनाए जा रहे मंदिर
सारनाथ स्थित जम्बू द्वीप श्रीलंका बुद्ध बिहार मंदिर में धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा में भगवान बुद्ध की विशेष धातु से बनी एक हजार मूर्ति लगेगी।
वाराणसी, जेएनएन। सारनाथ स्थित जम्बू द्वीप श्रीलंका बुद्ध बिहार मंदिर में धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा में भगवान बुद्ध की विशेष धातु से बनी एक हजार मूर्ति लगेगी। जिसकी दिसंबर माह के अंत मे विधिवत श्रीलंकाई मंत्रोच्चारण के साथ स्थापना की जाएगी। इस आयोजन में श्रीलंका, थाई, म्यामार अन्य देशों के बुद्ध अनुयायी शामिल होंगे । यह पहला माैका है जब सारनाथ के बुद्ध मंदिरों में एक हजार मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं।
सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म से प्रभावित होकर 84 हजार बौद्ध मंदिर व स्तूप बनवा, उसी तर्ज पर जम्बूद्वीप श्रीलंका बुद्ध बिहार में 8 इंच चौड़ा व 10 इंच ऊंचे लकड़ी के एक हजार मंदिर बनाए जा रहे हैं। साथ ही इसमें स्थापित करने के लिए 4 इंच चौड़ा व 6 इंच ऊंची भगवान बुद्ध की धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा में एक हजार मूर्ति सारनाथ के बुद्ध मंदिरों में स्थापित होगी । जो सारनाथ आने वाले बौद्ध पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा ।
बुद्ध बिहार के प्रभारी भिक्षु के सिरी सुमेध थेरो ने बताया कि विशेष धातु से बनी भगवान बुद्ध की एक हजार मूर्ति लगाने के लिए लकड़ी का एक हजार मंदिर बनाने का काम शुरू हो चुका है । दिसंबर माह के अंत मे श्रीलंकाई मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित की जाएगी । साथ ही प्रतिदिन बुद्ध के नाम से एक हजार दीप जलाएं जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।