एक स्टेशन एक उत्पाद : बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी और वाराणसी जंक्शन में लकड़ी के खिलौने का होगा स्टाॅल
One Station One Product देश के कई प्रमुख स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना लागू की जाएगी। इसके तहत बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी को प्रदर्शित करने के लिए स्टाल कियास्क लगाने के लिए स्थान दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्योग के संरक्षण व रोजगार सृजन के उद्देश्य से देश के प्रमुख स्टेशनों पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय प्रसिद्धि वाले उत्पादों के स्टाल आवंटित किए जाएंगे।
देश के ऐसे प्रमुख स्टेशनों में बनारस स्टेशन और वाराणसी जंक्शन भी शामिल हैं। एक दिन पूर्व रेलवे बोर्ड में आयोजित वर्कशाप में निर्णय लिया गया कि इस योजना को 25 मार्च तक चयनित रेलवे स्टेशनों पर लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी को प्रदर्शित करने के लिए स्टाल, कियास्क लगाने के लिए स्थान दिया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार स्टाल/ कियास्क लगाने के लिए 15 दिनों तक 500 रुपये का टोकन शुल्क लिया जाएगा। एक स्टेशन एक उत्पाद से जुड़े कारीगरों/ कुम्हारों/ शिल्पकारों/ बुनकरों का चयन लोकल सेल्फ ग्रुप, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से करने का सुझाव है। स्टेशन अधीक्षक को इस कार्य हेतु अधिकृत किया जाएगा, जो इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए एकल बिंदु निष्पादन प्राधिकरण होगा। एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना को लागू करने के लिए जिस भी आधारभूत ढांचे की आवश्यकता होगी उसे रेलवे उपलब्ध कराएगा। स्टेशन अधीक्षक द्वारा ही अधिकृत वेंडर को ही प्रवेश हेतु नामित किया जायेगा। एक स्टेशन,एक उत्पाद योजना की सूचना भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
योजना में चयनित स्टेशन और उत्पाद
- पटना जंक्शन पर मधुबनी पेंटिंग व संबंधित उत्पाद
- विशाखापत्तनम में लकड़ी के खिलौने
- हावड़ा में हैंडलूम टेक्सटाइल
- गुवाहाटी में आसामी गमोचा
- बेंगलुरु में लकड़ी के खिलौने
- चेन्नई सेंट्रल में कांचीपुरम साड़ी
- तिरुपति में कलमकारी साड़ी व टेक्सटाइल
- बालासोर में नारियल के उत्पाद
- जलेश्वर में सिल्वर व स्टोन ज्वेलरी
- नागपुर में बंबू हैंडीक्राफ्ट
- राजकोट में टेराकोटा उत्पाद
- कोटा में कोटा दोरिया साड़ी
- बिलासपुर में डोकरा बेल मेटल हैंडीक्रॉप उत्पाद
- गोरखपुर में टेराकोटा हैंडीक्राफ्ट
- बनारस में आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी
- वाराणसी में लकड़ी के खिलौने
- पानीपत में लकड़ी के हैंडक्राफ्ट उत्पाद
- जयपुर में जयपुरी रजाई
- आगरा में मार्बल हैंडीक्राफ्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।