Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही के डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा को जेल होने के बाद अफसरों ने शुरू किया मंथन

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 04:10 PM (IST)

    ब्लाक प्रमुख डीघ मनीष मिश्रा को जेल जाने के बाद अधिकारी मंथन करने में जुट हैं। उन्हेें बस इंतजार है अधिकृत रिपोर्ट की। विकास कार्य बाधित न हो इसलिए ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    भदोही के ब्लाक प्रमुख डीघ मनीष मिश्रा

    जागरण संवाददाता, भदोही। ब्लाक प्रमुख डीघ मनीष मिश्रा को जेल जाने के बाद अधिकारी मंथन करने में जुट हैं। उन्हेें बस इंतजार है अधिकृत रिपोर्ट की। विकास कार्य बाधित न हो इसलिए खाता संचालन के लिए एक प्रशासक की तैनाती की जा सकती है। खंड विकास अधिकारी स्तर से इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी की गायिका को धमकी देने के मामले में ब्लाक प्रमुख को भदोही पुलिस गिरफ्तार कर वाराणसी पुलिस को सौंप दी है। कोर्ट के निर्देश पर उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है। अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि प्रयागराज की एक दलित युवती ने नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। लगातार दो संगीन मुकदमा दर्ज होने से अब उनकी रिहाई आसान नहीं है। विकास कार्य बाधित न हो इसलिए ब्लाक में खाता संचालन के लिए किसी न किसी को अधिकृत किया जाना ही होगा। इसको लेकर अधिकारी मंथन भी करने लगे हैं। इसके साथ ही पंचायत अधिनियम का अध्ययन करने लगे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशधर द्विवेदी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की ओर से इसकी जानकारी लिखित रूप से देना होगा। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची मांगी जाएगी। इसमें से एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लाक की कमान सौंपी जाएगी।

    ब्लाक प्रमुख और उनकी पत्नी का आडियो वायरल

    ब्लाक प्रमुख डीघ और उनकी पत्नी विंदो देवी का आडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों लोग अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। यह आडियो कहां से आया इसका पता नहीं लग पा रहा है। जानकारों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद ब्लाक प्रमुख का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था। इसके पश्चात उनके मोबाइल फोन से मिले आडियो को वायरल कर दिया गया।