ODOP उत्पादों को मिला आनलाइन बाजार, बनारसी साड़ी का बढ़ जाएगा कारोबार
ओडीओपी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार आनलाइन प्लेटफार्म भी तैयार कर चुकी है। अब उत्पादों को अपने प्रोडक्ट के लिए ग्राहकों का विश्व भर से आर्डर मिल सकता है। यही नहीं बल्कि असली उत्पादों को यहां पर लिस्ट करके संबंधित जिलों के उत्पादकों से ग्राहक खरीदारी कर सकता है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अमूमन बनारस पर्यटन के लिए आने वाला हर व्यक्ति बनारसी साड़ी खरीदकर ले जाने की इच्छा रखता है। बनारसी सिल्क साड़ी की डिमांड विश्व भर में है। मगर असली बनारसी साड़ी के नाम पर ठगी का कारोबार भी खूब चोखा चल रहा है। ऐसे में ग्राहकों के सामने आगामी त्योहार में असली बनारसी साड़ी को आनलाइन मंगाने का बेहतर विकल्प है।
ऐसे में ग्राहकों के साथ छल न हो और असली उत्पाद ही ग्राहकों तक पहुंचे इसके लिए सरकार भी अपने स्तर पर काफी हद तक प्रयासरत थी। सरकार ने बनारसी साड़ी को ओडीओपी में शामिल करके इसको अनोखी पहचान दी है। इसके लिए सरकार ने उत्पादकों को सुविधा दी और उत्पाद की देश विदेश में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अनोखी पहचान भी दी है।
Each Banarasi Saree is a masterpiece, handwoven in the spritual city of Varanasi. Known for its regal texture, intricate zari work, and vibrant colors, Banarasi silk is loved across the globe for its royal charm and fine finishing.
— ODOP Uttar Pradesh (@odop_uphdmc) July 30, 2025
🛒Shop now: https://t.co/RCqYzzh4iI#ODOPIndia pic.twitter.com/V3zWeVXVMQ
इसके बाद उत्पाकों को उनके पैरों पर खड़ा करने और ताना बाना कारीगर को वाजिब कीमत देने के लिए सरका ने ओडीओपी प्लेटफार्म को ई कामर्स प्लेटफार्म से भी जोड़ दिया है। अब उत्पादक अपने उत्पाद को ओडीओपी के पोर्टल https://odopmart.up.gov.in/ पर लिस्ट कर सकते हैं तो ग्राहक भी यहां से अपने मन पसंद उत्पाद को भरोसा करके मंगा सकते हैं। इसके लिए प्लेटफार्म पर सारी ई कामर्स की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वैसे प्रत्येक बनारसी साड़ी एक उत्कृष्ट कृति है, जो आध्यात्मिक शहर वाराणसी में हाथ से बुनी गई है। अपनी शाही बनावट, जटिल जरी के काम और जीवंत रंगों के लिए जाना जाने वाला बनारसी रेशम अपने शाही आकर्षण और बढ़िया फिनिशिंग के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभव बनाए गए आधुनिक लाजिस्टिक्स और प्राचीन शिल्प को समृद्ध करने और उनको बाजार देने के लिए एक बेहतर प्रयास है।
यहां से ग्राहक को असली उत्पाद तो मिलेंगे ही साथ ही तेज नौपरिवहन की चौबीस घंटे सुविधा भी है। इसके लिए फिलहाल पूरे भारत में शिपिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। यहां पर 24 x 7 सेवा और
24x7 के लिए आनलाइन सेवा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जहां से ग्राहक को पेमेंट करने के बाद सीधे अपने घर पर भी ओडीओपी के उत्पादों को मंगाने की सुविधा है।
यहां पर अन्य ई कामर्स प्लेटफार्म की तरह ही त्योहार की पेशकश भी की जाती है। यहां नया आनलाइन विशेष त्यौहार आफर भी ग्राहकों को दिए जाते हैं। इस प्लेटफार्म पर हस्तशिल्प, पहनावा, कृषि उत्पाद, धातु शिल्प, लकड़ी का उत्पाद, चमड़ा उत्पाद, कांच के बने पदार्थ, मिट्टी के बर्तनों और हथकरघा उत्पादों को प्रमुखता से जिला स्तर पर लिस्ट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।