Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ODOP उत्‍पादों को म‍िला आनलाइन बाजार, बनारसी साड़ी का बढ़ जाएगा कारोबार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    ओडीओपी के उत्‍पादों को बढ़ावा देने के ल‍िए अब सरकार आनलाइन प्‍लेटफार्म भी तैयार कर चुकी है। अब उत्‍पादों को अपने प्रोडक्‍ट के ल‍िए ग्राहकों का व‍िश्‍व भर से आर्डर म‍िल सकता है। यही नहीं बल्‍क‍ि असली उत्‍पादों को यहां पर ल‍िस्‍ट करके संबंध‍ित ज‍िलों के उत्‍पादकों से ग्राहक खरीदारी कर सकता है।

    Hero Image
    बनारसी साडी अब ओडीओपी के प्‍लेटफार्म पर ब‍िक्री के ल‍िए उपलब्‍ध है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अमूमन बनारस पर्यटन के ल‍िए आने वाला हर व्‍यक्‍त‍ि बनारसी साड़ी खरीदकर ले जाने की इच्‍छा रखता है। बनारसी स‍िल्‍क साड़ी की ड‍िमांड व‍िश्‍व भर में है। मगर असली बनारसी साड़ी के नाम पर ठगी का कारोबार भी खूब चोखा चल रहा है। ऐसे में ग्राहकों के सामने आगामी त्‍योहार में असली बनारसी साड़ी को आनलाइन मंगाने का बेहतर व‍िकल्‍प है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ग्राहकों के साथ छल न हो और असली उत्‍पाद ही ग्राहकों तक पहुंचे इसके ल‍िए सरकार भी अपने स्‍तर पर काफी हद तक प्रयासरत थी। सरकार ने बनारसी साड़ी को ओडीओपी में शाम‍िल करके इसको अनोखी पहचान दी है। इसके ल‍िए सरकार ने उत्‍पादकों को सुव‍िधा दी और उत्‍पाद की देश व‍िदेश में व‍ि‍भि‍न्‍न आयोजनों के माध्‍यम से अनोखी पहचान भी दी है। 

    इसके बाद उत्‍पाकों को उनके पैरों पर खड़ा करने और ताना बाना कारीगर को वाज‍िब कीमत देने के ल‍ि‍ए सरका ने ओडीओपी प्‍लेटफार्म को ई कामर्स प्‍लेटफार्म से भी जोड़ द‍िया है। अब उत्‍पादक अपने उत्‍पाद को ओडीओपी के पोर्टल https://odopmart.up.gov.in/ पर ल‍िस्‍ट कर सकते हैं तो ग्राहक भी यहां से अपने मन पसंद उत्‍पाद को भरोसा करके मंगा सकते हैं। इसके ल‍िए प्‍लेटफार्म पर सारी ई कामर्स की सुव‍िधाएं उपलब्‍ध हैं। 

    वैसे प्रत्येक बनारसी साड़ी एक उत्कृष्ट कृति है, जो आध्यात्मिक शहर वाराणसी में हाथ से बुनी गई है। अपनी शाही बनावट, जटिल जरी के काम और जीवंत रंगों के लिए जाना जाने वाला बनारसी रेशम अपने शाही आकर्षण और बढ़िया फिनिशिंग के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभव बनाए गए आधुनिक लाजिस्टिक्स और प्राचीन शिल्प को समृद्ध करने और उनको बाजार देने के ल‍िए एक बेहतर प्रयास है।

    यहां से ग्राहक को असली उत्‍पाद तो म‍िलेंगे ही साथ ही तेज नौपरिवहन की चौबीस घंटे सुव‍िधा भी है। इसके ल‍िए फ‍िलहाल पूरे भारत में शिपिंग की व्‍यवस्‍था उपलब्ध कराई गई है। यहां पर 24 x 7 सेवा और

    24x7 के लिए आनलाइन सेवा ग्राहकों के ल‍िए उपलब्‍ध है। जहां से ग्राहक को पेमेंट करने के बाद सीधे अपने घर पर भी ओडीओपी के उत्‍पादों को मंगाने की सुव‍िधा है। 

    यहां पर अन्‍य ई कामर्स प्‍लेटफार्म की तरह ही त्योहार की पेशकश भी की जाती है। यहां नया आनलाइन विशेष त्यौहार आफर भी ग्राहकों को द‍िए जाते हैं। इस प्‍लेटफार्म पर हस्तशिल्प, पहनावा, कृषि उत्पाद, धातु शिल्प, लकड़ी का उत्‍पाद, चमड़ा उत्‍पाद, कांच के बने पदार्थ, मिट्टी के बर्तनों और हथकरघा उत्‍पादों को प्रमुखता से ज‍िला स्‍तर पर ल‍िस्‍ट क‍िया गया है।