Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: कमरे में मिली नर्सिंग कॉलेज के टीचर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:18 PM (IST)

    वाराणसी के बड़ागांव में एक नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक विष्णु विकुरूप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे से दुर्गंध आने पर घटना का पता चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। मृतक केरल के रहने वाले थे और पिछले एक साल से कॉलेज में पढ़ा रहे थे।

    Hero Image
    कमरे में मिली नर्सिंग कालेज के टीचर की लाश।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बड़ागांव। थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे के समीप एसएएस नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान मालिक को कमरे से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक 36 वर्षीय विष्णु विकुरूप मूल रूप से केरल के अलप्पुझा जिले के चारुमुड, थमराकुलम के निवासी थे। वह हरहुआ चौराहे पर पास अनिल कुमार साव के मकान में इसी वर्ष जनवरी से किराए पर रह रहे थे। मकान मालिक के अनुसार, उन्हें आखिरी बार सोमवार की रात को देखा था। मंगलवार की रात कुछ छात्राओं को दुर्गंध महसूस हुई, जिसके बाद उन लोगों ने अनिल को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद अनिल जब कमरे तक पहुंचे तो विष्णु फर्श पर पड़े मिले। कमरे का दरवाजा अंदर से खुला था और पंखा चल रहा था, लेकिन लाइट बंद थी।

    घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई।  मंगलवार की मध्य रात्रि बड़ागांव पुलिस, एसीपी पिंडरा और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है वहीं शिक्षक की मौत की सूचना के बाद कॉलेज और आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    बुधवार की सुबह करीब 11 बजे फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की टीम ने दही के एक डिब्बे और अन्य वस्तुओं के नमूने जांच के लिए एकत्र किए। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    रिपोर्ट आने बाद ही कारण स्पष्ट होगा। वहीं एसएएस कालेज के प्रधानाचार्य सत्यम जैन ने बताया कि विष्णु उनके कालेज में पिछले एक वर्ष से नर्सिंग के टीचर के रूप में अध्यापन कराते थे। पिछले पांच दिनों से उन्हें डायरिया की परेशानी थी। स्टाफ ने उन्हें भर्ती के लिए कहा तो वह नहीं माने। सोमवार को कालेज आए थे। मंगलवार को कालेज नहीं आए तो हमने सोचा की तबीयत ठीक न होने से नहीं आए होंगे। मंगलवार की रात में पुलिस से उनके मृत होने की सूचना मिली।