Varanasi News: अब आठ जोन में बंटा वाराणसी शहर, लोगों को होगी सहूलियत; देखिए पूरी लिस्ट
Varanasi News वाराणसी में अब पांच जोन के स्थान पर अब निगम में आठ जोन होगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने हरी झंडी दे दी है। इस क्रम में शुक्रवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत ऋषि मांडवी सारनाथ व रामनगर तीन नए जोन बनाए गए हैं। नए आठ जोन की सारी जानकारी यहां दी गई है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। सीमा विस्तारीकरण के बाद नगर निगम में 90 वार्ड से बढ़कर अब 100 वार्ड हो गए हैं। वहीं पांच जोन के स्थान पर अब निगम में आठ जोन होगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने हरी झंडी दे दी है। इस क्रम में शुक्रवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत ऋषि मांडवी, सारनाथ व रामनगर तीन नए जोन बनाए गए हैं।
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने राजस्व के प्रभारी अधिकारी से गठित जोन कार्यालय के लिए एक सप्ताह के भीतर स्थान व भवन को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी से नव गठित जोन कार्यालयों में सफाई कर्मी एवं अन्य सफाई से संबंधित व्यवस्था यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।
काम का लिया जायजा
इसी प्रकार निगम के मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों से नवगठित जोन कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं कक्षों का मरम्मत, निर्माण, पेयजल व्यवस्था, रंगाई-पुताई, शौचालय, प्रकाश, विद्युत वायरिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, फर्नीचर एवं स्टेशनरी इत्यादि की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
नगर आयुक्त ने नवगठित जोनों में जब तक कार्य शुरू नहीं हो जाता है। तब तक पुरानी व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। बहरहाल आ जोन बनने के बाद अब लोगों को सहूलियत मिलनी तय है।
आठों जोन में वार्डों के नाम इस प्रकार हैं
जोन 1 (आदमपुर) : राजघाट, चौकाघाट, अलईपुर, जलालीपुरा, हनुमानफाटक, कोनिया, घसियारीटोला, सरैया, बागेश्वरीदेवी, कमलगढ़हा, काजीसादुल्लापुरा, बन्धुकच्चीबाग, कमालपुरा, धूपचण्डी, जमालुद्दीनपुरा।
जोन 2- (भेलूपुर) : सरायनंदन, दुर्गाकुंड, जोल्हा दक्षिणी, जोल्हा उत्तरी, बिरदोपुर, भेलूपुर, शिवाला, बागाहाड़ा, बंगालीटोला, मदनपुरा, सीरगोवर्धनपुर, सुंदरपुर, भगवानपुर, छित्तुपुर-खास, नरियां, नगवां।
जोन 3- (दशाश्वमेध) : लोको छित्तूपुर. शिवपुरवा, लल्लापुरा खुर्द, काजीपुरा, पितृकुण्ड, सूर्यकुण्ड, लल्लापुराकला, दशाश्वमेध, सिगरा, जंगमबाड़ी, जगतगंज, पिशाचमोचन व लहरतारा।
जोन 4 (कोतवाली) : चेतगंज, ईश्वरगंगी, प्रहलादघाट, मध्यमेश्वर, कृतिवाश्वेशर, गोलादीनानाथ, पियरीकला, आदि विश्वेश्वर, बलुआबीर, ओमकालेश्वर, विन्दु माधव, कालभैरव
जोन 5- (वरुणापार) : सरसौली, तरना, सिकरौल, नरायनपुर, नदेसर, शिवपुर, राजा बाजार, डिठोरी महाल, फुलवरिया, गनेशपुर, लोढ़ान,, लालपुर मीरापुर बसही, पिसौर।
जोन 6- (ऋषि मांडवी) : बजरडीहा, नेवादा, तुलसीपुर, रानीपुर, मंडुआडीह, कंदवा, करौदी, सुसुवाही, लोहता, मड़ौली, ककरमत्ता, शिवदासपुर।
जोन 7 (सारनाथ) : हुकुलगंज, नई बस्ती, दनियालपुर, पांडेयपुर, पहाड़िया, अकथा, सारनाथ, खजुरी, रमरेपुर, सलारपुर, दीनापुर, संदहा, लेढ़ूपुर, रमदत्तपुर पहाड़िया
जोन 8 (रामनगर) : सूजाबाद,पुराना रामनगर, रामपुर रामनगर व गोलाघाट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।