अब सोनभद्र से नेपाल बार्डर तक होगा रोडवेज की बसों का संचालन, 12 नई बसों की डिमांड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नेपाल का दौरा किया। भारत व नेपाल के बीच मैत्री भाव बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी विंध्यनगर से नेपाल की सीमा साेनौली तक बसों के संचालन का फैसला किया है।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नेपाल का दौरा किया। इसकी दोनों देशों में सराहना भी हुई। भारत व नेपाल के बीच मैत्री भाव बढ़ाने की दिशा में कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी विंध्यनगर से नेपाल की सीमा साेनौली तक रोडवेज बसों के संचालन का फैसला किया है। अब लखनऊ, कानपुर व साेनौली तक यात्रा करना आसान होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की राबर्ट्सगंज डिपो ने शासन से 12 नई बसों की मांग की है। जल्द ही इन बसों के मिलने की उम्मीद है। दो बसें लखनऊ, दो कानपुर के लिए संचालित हाेंगी, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। जिले के निवासी विंध्यनगर से वाया राबर्ट्सगंज नेपाल बार्डर के सोनौली तक भी यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा विभाग बेकार पड़ी छह बसों की नीलामी कराएगा। इसको लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डिपो इंचार्ज राजकुमार सिंह ने बताया कि 12 नई बसों के लिए डिमांड पत्र यहां से भेजा जा चुका है। मई के अंतिम सप्ताह तक बसें मिलने की उम्मीद है। इन बसों में से दो लखनऊ, दो कानपुर व दो बसें सोनौली सीमा तक चलाई जाएंगी। इसके अलावा बची छह बसों को लोकल स्तर पर चलाया जाएगा ताकि रोडवेज की आय में बढ़ोत्तरी हो सके। इसमें सुदूर ग्रामीण अंचलों के यात्रियों का भी खयाल रखा जाएगा।
खराब पड़ी हैं आधा दर्जन से अधिक बसें
राबर्ट्सगंज रोडवेज परिसर में आधा दर्जन से अधिक बसें खराब पड़ी हैं। इन बसों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। रोडवेज डिपो के इंचार्ज ने बताया कि जो बसें मरम्मत कर चलाने योग्य हैं, उनका उपयोग यात्री सेवा में किया जा रहा है, लेकिन जो बसें उस योग्य नहीं हैं, वे खड़ी कर दी गई हैं। उन्हें नीलाम कराकर नई बसों के डिमांड की योजना बन रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।