Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी की गलियों में अब ई-वाहन से कचरा उठान और फागिंग, निजी कंपनी ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 07:14 AM (IST)

    नगर निगम प्रशासन ने गलियों में कचरा उठान व फागिंग की दुश्वारियों को दूर करने के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है। एक निजी कंपनी के प्रस्ताव पर ट्रायल शुरू हो गया है। कंपनी ने ई-वाहन तैयार किया है जिससे संकरी गलियों में कचरा उठान व फागिंग की जाएगी।

    Hero Image
    गलियों में कचरा उठान व फागिंग की दुश्वारियों को दूर करने के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने गलियों में कचरा उठान व फागिंग की दुश्वारियों को दूर करने के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है। एक निजी कंपनी के प्रस्ताव पर ट्रायल शुरू हो गया है। कंपनी ने ई-वाहन तैयार किया है जिससे संकरी गलियों में कचरा उठान व फागिंग की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में लोहे की तीन पहिया ट्राली से कचरा निस्तारण का कार्य संकरी गलियों में हो रहा है। यह ट्राली मानव चालित होने से कचरा निस्तारण का कार्य कठिनाइयों भरा होता है। जहां एक मैन पावर की जरूरत होती है, वहां तीन लोगों को लगाया जाता है। ऐसे ही साइकिल से फागिंग करानी होती है जो उतना कारगर नहीं होता और न ही बड़ा इलाका कवर किया जा सकता है। ई-वाहन से फागिंग की मुफीद व्यवस्था हो सकती है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने निजी कंपनी के दोनों वाहनों का ट्रायल कराया। मैदागिन गोलघर से गलियों में होते हुए मणिकर्णिका घाट तक फागिंग मशीन का संचालन किया गया। फागिंग वाहन का नाम ई-फुमिगेटर वाहन रखा गया है। इसमें सोलुशन टैंक क्षमता 160 लीटर है। फ्यूल टैंक क्षमता 20 लीटर होती है। तीन घंटे तक इसका संचालन लगातार किया जा सकता है। बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर चार वर्ष की वारंटी दी गई है। इसी प्रकार कचरा उठान करने वाले वाहन का नाम ई-गार्वेज वाहन रखा गया है। 400 किलो कचरा लोड करने की क्षमता है। बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर चार वर्ष की वारंटी दी गई है।

    संकरी गलियों के लिए ई-कचरा वाहन को लेकर ट्रायल हो रहा है

    संकरी गलियों के लिए ई-कचरा वाहन को लेकर ट्रायल हो रहा है। एक निजी कंपनी ने प्रस्ताव भेजा है। ट्रायल जारी है। कारगर हुआ तो नगर आयुक्त की स्वीकृति पर वाहन को की खरीद की कवायद की जाएगी।

    - डा. एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम