वाराणसी में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर 24 होटल और अपार्टमेंट को नोटिस
वाराणसी के 24 होटल व अपार्टमेंट को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की ओर से नोटिस भेजा गया है। उन्हें अग्नि शमन विभाग से सात दिन के अंदर ही अनापत्ति पत्र प्राप्त करने के लिए कहा गया। जीवन सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह जिम्मेदार लोगों को आगाह किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : अग्नि सुरक्षा से लापरवाह होटल व रिहायशी अपार्टमेंट से संबंधित जिम्मेदार लोगों पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शिकंजा कसा है। पिछले दिनों शहर के एक अपार्टमेंट में लगी आग को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक बैठक कर सभी होटलों व अपार्टमेंट तथा मकानों से संबंधित लोगों को नोटिस भेजा है। इसमें जीवन सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह जिम्मेदार लोगों को आगाह किया गया। ऐसे 24 होटल व अपार्टमेंट को नोटिस भेजा गया है। उन्हें अग्नि शमन विभाग से सात दिन के अंदर ही अनापत्ति पत्र प्राप्त करने के लिए कहा गया। यह आखिरी मौका होगा, जिसमें होटल मालिक व अपार्टमेंट के जिम्मेदार लोग अपना पक्ष रख अनापत्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिली थी कि वह शहर के सभी होटल व रिहायशी अपार्टमेंट की जांच करें, जहां अग्नि सुरक्षा से संबंधित फायर फाइटिंग सुचारू रूप से चल रहे हों। जीवन सुरक्षा का पूरा इंतजाम हो व किसी भी वजह से आग लगने पर जान माल की कोई हानि ना होने पाए। मुख्य अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी ने कई होटलों सहित मकानों व रिहायशी अपार्टमेंटो में अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित जांच की, जिसमें कई कमियां पाकर अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सात दिन के अंदर चिन्हित किए गए लोग अग्निशमन सुरक्षा अनापत्ति पत्र लें। इसके बाद यदि अग्नि शमन सुरक्षा की किसी भी तरह से अनदेखी किसी के भी द्वारा की गई होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फायर सेफ्टी आडिट समीक्षा में इन्हें भेजा गया नोटिस
- असि स्थित होटल रिवर रिदम।
- नदेसर पैलेस स्थित बनारस होटल्स लिमिटेड।
- आशापुर स्थित रुद्रा बुद्धा इंक्लेव।
- कमच्छा स्थित काशी राज अपार्टमेंट, भवन संख्या बी-21/87,88।
-कमच्छा स्थित कृष्णा अपार्टमेंट।
- रामकटोरा नाटी इमली स्थित कृष्णा विराट अपार्टमेंट, सी-23/88ए-1।
- मवैया सारनाथ स्थित रुद्रा हाईट्स अपार्टमेंट।
- कमच्छा स्थित प्रिया अपार्टमेंट, भवन संख्या बी- 21/87,88।
- शिवपुर भरलाई स्थित रुद्रा ऐश्वर्यम अपार्टमेंट।
- मवैया सारनाथ स्थित रुद्रा लक्ष्मीकुंज अपार्टमेंट।
- मवैया सारनाथ स्थित रुद्रा रत्नम अपार्टमेंट।
- नई बस्ती पांडेयपुर स्थित एसडीएस रहेजा रेजीडेंसी अपार्टमेंट।
- रवींद्रपुरी लेन नंबर 14 स्थित साधूबेला अपार्टमेंट।
- गंगाबाग कालोनी, लंका स्थित सत्यलोक अपार्टमेंट।
- शिवपुर भरलाई स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट।
- लंका रश्मिनगर स्थित सुधा रेजीडेंसी अपार्टमेंट।
- अस्सी स्थित सूर्या विजयगढ़ अपार्टमेंट।
- बिरदोपुर स्थित सूर्या विला अपार्टमेंट, भवन संख्या बी 37/61।
- शिवपुर स्थित स्वस्तिक गार्डेनिया अपार्टमेंट।
- लंका नगवा स्थित स्वस्तिक टावर अपार्टमेंट बी 38/68।
- पंचवटी रामनगर स्थित उमा निलयम अपार्टमेंट भवन संख्या - 241, 242, 243, 244।
- सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन अपार्टमेंट।
- कबीर रोड स्थित विनायक वृंदावन अपार्टमेंट।
- धूपचंडी नाटी इमली स्थित विराट कांप्लेक्स, जे-12/8।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।