Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani Wedding: अनंत की हल्‍दी में बनारस की ये खास साड़ी पहनेंगी नीता अंबानी, 70 साड़ियों के द‍िए ऑर्डर

    Nita Ambani Kashi visit नीता अंबानी ने काशी यात्रा के दौरान भी सुनहरे काम वाली लाल बनारसी साड़ी पहन रखी थी। होटल ताज में उन्होंने बनारस के विभिन्न व्यवसायियों व कारीगरों को बुला कर 200 से अधिक साड़ियां देखीं। इसमें बेटे की हल्दी में पहनने के लिए उन्हें रामनगर की आदर्श सेल बुनकर सहकारी समिति में बनी येलो मलबरी साड़ी पसंद आई।

    By Shailesh Asthana Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 25 Jun 2024 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    नीता अंबानी ने काशी यात्रा में 70 साड़ियां पसंद कर उनके ऑर्डर बुक कराए।

    संवाद सहयोगी, रामनगर। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के 12 जुलाई को विवाह में नीता अंबानी येलो मलबरी सिल्क की साड़ी पहनेंगी। काशी यात्रा में उन्होंने 70 साड़ियां पसंद कर उनके ऑर्डर बुक कराए। इनमें 10 साड़ियां रामनगर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीता ने काशी यात्रा के दौरान भी सुनहरे काम वाली लाल बनारसी साड़ी पहन रखी थी।  होटल ताज में उन्होंने बनारस के विभिन्न व्यवसायियों व कारीगरों को बुला कर 200 से अधिक साड़ियां देखीं। इसमें बेटे की हल्दी में पहनने के लिए उन्हें रामनगर की आदर्श सेल बुनकर सहकारी समिति में बनी येलो मलबरी साड़ी पसंद आई।

    30 जून तक मुंबई पहुंचाने को कहा

    नीता अंबानी ने समिति निदेशक विभास मौर्य को साड़ी के बार्डर व डिजाइन के बाबत आवश्यक निर्देश दिए। इसे 30 जून तक मुंबई पहुंचाने को कहा। विभास ने बताया कि विभिन्न बुनकर समितियों द्वारा साड़ियां दिखाई गईं। इसमें उन्होंने बनारस से कुल 70 साड़ियों की बुकिंग की। उनकी समिति को विभिन्न पैटर्न की 10 साड़ियों का ऑर्डर मिला, जिनमें से तीन तैयार साड़ियां वह साथ ले गईं, जबकि सात साड़ियां 30 जून तक मुंबई स्थित उनके आवास भेजी जाएंगी।

    साड़ियों की कीमत 60 हजार से 1.50 लाख रुपये तक

    विभास के अनुसार, पसंद की गई साड़ियों में रंगकार्ट, सोना-चांदी के तार से तैयार साड़ियों के साथ मलबरी साड़ियां प्रमुख हैं। साड़ियों की कीमत 60 हजार से 1.50 लाख रुपये तक है। हल्दी आयोजन में पहनी जाने वाली साड़ी की कीमत तैयार होने के बाद ही पता चल पाएगी।

    यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर बाबा विश्वनाथ के दर पहुंचीं Nita Ambani, धाम में डेढ़ व अन्नपूर्णेश्वरी को 1 करोड़ चढ़ावा