Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी-बीएचयू को दान में मिले 41.5 करोड़, संस्थान के होनहार छात्रों को दी जाएगी फेलोशिप

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 10:28 PM (IST)

    आइआइटी बीएचयू में खूब धनवर्षा हो रही है। एक साल में इस संस्थान को पूर्व छात्रों ने ही दान में 41.5 करोड़ राशि दे दी है। एक साल में विभिन्न पूर्व छात्रों ने लगभग 41.5 करोड़ राशि दान दिया है।

    Hero Image
    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) में खूब धनवर्षा हो रही है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) में खूब धनवर्षा हो रही है। एक साल में इस संस्थान को पूर्व छात्रों ने ही दान में 41.5 करोड़ राशि दे दी है। इसमें 1989 बैच के पूर्व छात्र व यूएस बेस्ड साइबर सुरक्षा कंपनी पालो अल्टो नेटवर्क्‍स के सीईओ निकेश अरोड़ा ने अकेले आइआइटी फाउंडेशन को दो मिलियन यूएस डालर यानी करीब 15 करोड़ राशि दान में दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी के दीक्षा समारोह की ब्रीफिंग के दौरान शुक्रवार को निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि ये दान फाउंडेशन के एक्सेस फंड को सीड कर रहा है, जिससे वंचित छात्रों के लिए प्रमुख संस्थान में शिक्षा ग्रहण के लिए छात्रवृत्ति सक्षम हो जाएगी। इसके साथ ही 1980 बैच के पूर्व छात्र, क्लाउड बेस्ड इन्फार्मेशन सिक्योरिटी फर्म जीस्केलर के संस्थापक व सीईओ जय चौधरी ने भी संस्थान को एक मिलियन यूएस डालर यानी 7.5 करोड़ रुपये का दान दिया है।

    जब से आइआइटी फाउंडेशन बना है तभी से इस संस्थान में पूर्व छात्र दिल खोलकर दान कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि एक साल में विभिन्न पूर्व छात्रों ने लगभग 41.5 करोड़ राशि दान दिया है। फाउंडेशन की वेबसाइट पर वित्तीय आवश्यकता के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं। प्रो. जैन ने बताया कि संस्थान में इसरो सहित आठ प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके अलावा दो रिसर्च पार्क भी बनाया जाना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायता प्रदान की है। इसमें डिफेंस कारिडोर का रिसर्च पार्क भी शामिल है। उधर, बीएचयू प्रशासन ने भी प्रतिदान शुरू किया है। इसके तहत बीएचयू को 60 लाख से अधिक राशि मिल चुकी है।