इंटरनेट मीडिया के सहयोग से नेपाल में खोजा किशोर का घर, किशोर को लेकर प्रवासी नेपाली मित्र नेपाल रवाना

नेपाली दूतावास के आदेश के बाद शनिवार को प्रवासी नेपाली मित्र मंच संस्था के पदाधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर किशोर को नेपाल लेकर रवाना हो गए। बताते चलें कि नेपाल के एक छोटे से कस्बे देवदहा का रहने वाला किशोर अपने परिजनों से बहुत नाराज था।