Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, राजनीति से जुड़े सवालों पर हाथ जोड़कर कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 01:26 PM (IST)

    Navjot Singh Siddhu Visit PM Modi constituency Varanasi कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी मां हिंदू थीं और मैं भी मां दुर्गा का भक्त हूं। इसके बाद पत्रकारों ने जब राजनीति पर सवाल किया तो एक बार फिर उन्होंने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि आगे जब राजनीतिक यात्रा पर आऊंगा तो आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा। इसके बाद शाम को सिद्धू बेटे के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे।

    Hero Image
    PM मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

     जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के चर्चित नेता नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को पत्नी व बेटे के साथ तीन दिवसीय निजी यात्रा पर काशी पहुंचे। दोपहर में हथुआ मार्केट स्थित होटल पल्लवी में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सबसे पहले राजनीति पर बात न करने का आग्रह किया। कहा, काशी में मेरी यह यात्रा पूरी तरह निजी और धार्मिक है। पत्नी कैंसर की मरीज हैं और उनकी प्रबल इच्छा थी कि बाबा विश्वनाथ व मां विशालाक्षी का दर्शन-पूजन किया जाए। इसलिए पत्नी व बच्चे के साथ यहां आया हूं।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी मां हिंदू थीं और मैं भी मां दुर्गा का भक्त हूं। इसके बाद पत्रकारों ने जब राजनीति पर सवाल किया तो एक बार फिर उन्होंने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि आगे जब राजनीतिक यात्रा पर आऊंगा तो आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा।

    इसके बाद शाम को सिद्धू बेटे के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने शिखर को नमन किया और अंदर जाकर सविधि पूजा अर्चना की। वहां से निकलकर माता अन्नपूर्णा के मंदिर गए और मां की आराधना की।

    इस दौरान मंदिर के महंत शंकर पुरी ने उन्हें माता रानी की चुनरी और अन्न प्रसाद रूप में भेंट कर आशीर्वाद दिया कि माता रानी सब ठीक करेंगी। इसके बाद वो मीरघाट स्थित शक्तिपीठ विशालाक्षी दरबार भी गए। वहां कुमकुम पूजन कर देवी शक्ति की आरती की।