Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: ज्ञानवापी में लोहे का रैक को लेकर हुआ विवाद, इस एक वजह से नाराज हो गए नमाजी

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 10:09 AM (IST)

    ज्ञानवापी में शुक्रवार को दोपहर में करीब एक बजे नमाज पढ़ने वालों की भीड़ पहुंची थी। कुछ नमाजी लोहे का छह रैक (जूता स्टैंड) लेकर पहुंच गए। वहां जवानों ने सुरक्षा कारणों से उसे अंदर ले जाने से रोक दिया। इससे नाराज अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी नमाज पढ़ने को अंदर न जाने पर अड़ गए तो विवाद गहराने लगा।

    Hero Image
    ज्ञानवापी में जूता स्टैंड के लिए लोहे का रैक लेकर जाते नमाजीl जागरण

     जागरण संवाददाता, वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में लोहे का रैक (जूता स्टैंड) ले जाने से रोके जाने पर शुक्रवार को नमाजी नाराज हो गए। पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे तो लिखित अनुमति मांगी गई, जिस पर नमाजियों को आपत्ति थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि नमाज पढ़कर लौटिए तो मीटिंग के जरिए समाधान निकाला जाएगा। नमाज के बाद बैठक हुई तो समस्या का हल निकल आया और दोनों पक्षों की सहमति से अलग-अलग जगहों पर लोहे के रैक रखवा दिए गए और विवाद खत्म हो गया।

    ज्ञानवापी में शुक्रवार को दोपहर में करीब एक बजे नमाज पढ़ने वालों की भीड़ पहुंची थी। कुछ नमाजी लोहे का छह रैक (जूता स्टैंड) लेकर पहुंच गए। वहां जवानों ने सुरक्षा कारणों से उसे अंदर ले जाने से रोक दिया। इससे नाराज अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी नमाज पढ़ने को अंदर न जाने पर अड़ गए तो विवाद गहराने लगा। जिसके बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था चनप्पा शिवसिम्पि, डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा, एसीपी भेलूपुर प्रज्ञा पाठक आदि अफसर पहुंच गए।

    इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी रेंज को लेकर फैसला, मीट की दुकानों को कराया गया बंद

    अधिकारियों ने जूता स्टैंड ले जाने को लिखित अनुमति मांगी तो ‘नोमानी’ ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि, जरूरत के समान ले जाने को लिखित अनुमति मांगना अनुचित है। जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि नमाज पढ़कर लौटिए तो बैठक करके हल निकाला जाएगा।

    मीटिंग में नमाजियों ने कहा कि जूता स्टैंड न होने से परेशानी होती है, इसलिए रैक बनवाया गया है। पक्षकारों में बातचीत के बाद सहमति बनी तो हल निकाल आया।

    डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से रोका गया था। अधिकारियों से बातचीत कर हल निकाला गया है। उधर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि अच्छे वातावरण में सबकुछ बीत गया। विवाद जैसी कोई बात नहीं है।