मुस्लिम महिलाओं ने पीएम को भेजी राखी, कहा - 'सिंदूर की रक्षा ही नहीं ट्रिपल तलाक से भी दिलाई बहनों को मुक्ति'
वाराणसी में मुस्लिम महिला मंच सहित अन्य महिलाओं ने बुधवार को सामूहिक रूप से राखी बनाई और राखी को पीएम नरेन्द्र मोदी को बनाकर भेजा है। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि मोदी हम बहनों के भाई हैं क्योंकि उन्होंने हमको ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाकर असली भाई का फर्ज निभाया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं अपने पीएम व सांसद को राखी भेजने के लिए आतुर हैं, भले ही दस दिन बाद राखी है लेकिन उनकी चाह है कि अपने भाई को समय से वह कलाई पर बांधने के लिए राखी को भेज सकें।
वाराणसी में मुस्लिम महिला मंच से जुड़ी तमाम महिलाएं इन दिनों अपने हाथों के हुनर से राखियों को आकार देकर नई पहचान बना रही हैं। हालांकि यह राखी वह अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कलाई में सजता हुआ देखना चाहती हैं। हुनरमंद हाथों से रच रचकर सज रही राखी की चमक दमक में पीएम की झलक भी नजर आती है।
पूछने पर मंच की मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से महिलाओं के मांग के सिंंदूर की मोदी जी ने इज्जत रखी है, दुश्मनों द्वारा कायराना हमला करके बहनों का सिंंदूर पोछ दिया तो भाई की भूमिका में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बदला लिया और हम बहनों को अपने भाई पर गर्व करने का मौका दिया है।
बताया कि बहन के स्वाभिमान की रक्षा और सिंदूर की कीमत एक सगा भाई ही समझ सकता है। मोदी जी ने बड़े भाई की भूमिका बखूबी निभाई है और राखी का लाज रखा है। वहीं मुस्लिम महिलाओं को उन्होंने कुरीति बन चुके ट्रिपल तलाक से मुक्त कराकर मुस्लिम महिलाओं को उज्जवल भविष्य दिया है। सच कहें तो उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई है, उन्होंने वोट बैंक की चिंता किए बिना ही मुस्लिम महिलाओं के हित में फैसला लेकर मुस्लिम महिलाओं के बड़े भाई की भूमिका निभाकर उनको मुक्ति दिलाई है।
रक्षा बंधन की तैयारियां
रक्षा बंधन पर, हिंदू और मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने के लिए इस बार 'आपरेशन सिन्दूर' की थीम पर विशेष राखियां तैयार करने के लिए एक साथ काम कर रही हैं। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदस्यों का कहना है कि, "हम एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। हिंदू और मुस्लिम बहनें मिलकर ये राखियां बना रही हैं, जो हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजी जाएंगी। हमें उम्मीद है कि वह इस राखी को जरूरपहनेंगे। आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से देश की माताओं और बहनों के सम्मान का सम्मान करने के लिए हम उनके आभारी हैं"।
ढोल मंजीरे की थाप भी
वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी तो बनाई ही साथ ही अपने भाई नरेन्द्र मोदी के लिए मंगल गीत भी इस दौरान गाए। राखी पीएम नरेन्द्र मोदी को भेजकर जहां जश्न मनाया तो वहीं ढोलक की थाप और पारंपरिक गीतों के साथ राखी बनाने का क्रम जारी रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।