Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के सारनाथ का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल दिसंबर माह तक होगा पूरा, एक छत के नीचे सभी तरह की मिलेगी सुविधाएं

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 07:46 PM (IST)

    पर्यटन स्थल सारनाथ में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए 30 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है। दिसंबर-2022 तक कार्य पूरा कराने का लक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पर्यटन स्थल सारनाथ में पर्यटकों के लिए 30 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : पर्यटन स्थल सारनाथ में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए 30 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है। दिसंबर-2022 तक कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद जनवरी माह में प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल की सुंदरता और सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण कराया जा रहा है। यही कारण है कि अस्पताल बनाने में काफी समय लग रहा है। दीवारों पर सैंड स्टोन और चुनार का बलुआ पत्थर लगने से इसकी चमक वर्षों तक बरकरार रहगी। छह करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से अस्पताल तैयार किया जा रहा है।

    95 प्रतिशत लगभग काम पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के ओपी वर्मा ने बताया कि अस्पताल का भवन बुद्धा थीम पर आधारित है। अस्पताल खूबसूरती के साथ पुरातात्विक स्वरूप में भी दिखाई देगा। संभवत जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करा सकते हैं। अस्पताल में एक छत के नीचे महिला प्रसूति विभाग, अस्थि रोग,नेत्र, गैस्टिक,सहित अन्य रोगों के निवारण के लिए चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

    यह बन कर तैयार

    अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर , पैथलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, नेत्र चिकित्सक कक्ष, कार्यालय, बेबी केयर, लेबर रूम, स्टोर रूम, प्रथम तल पर स्टोर , लेबर रूम, पुरुष व महिला वार्ड के साथ सभी जगह टाइल्स व मार्बल लगा कर तैयार कर दिया गया है।

    पांच प्रतिशत काम में यह बाकी 

    मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में पांच प्रतिशत जो काम बाकी है, उसमें बाउंड्री, इंटरलॉकिंग, बोरिंग, पेयजल व्यवस्था, नाली, स्थल विकास, बिजली व पेंटिंग का काम बाकी है।