सांसद जौनपुर बोले, मंत्री पर कराऊंगा मुकदमा, सड़क के शिलान्यास को लेकर बढ़ा सियासी विवाद
लोकसभा क्षेत्र जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के बीच गभिरन बाजार से कलापुर नौली तक जाने वाले छह किमी लिंक मार्ग के शिलान्यास को लेकर सियासी विवाद शुरू हो गया है। वह गलत रास्ता अख्तियार कर शिलान्यास किए हैं।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के बीच गभिरन बाजार से कलापुर नौली तक जाने वाले छह किमी लिंक मार्ग के शिलान्यास को लेकर सियासी विवाद शुरू हो गया है। सांसद ने बुधवार को मियांपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़क का शिलान्यास किस शासनादेश के आधार पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया है।
मंत्री को कुछ भी जानकारी नहीं है। वह गलत रास्ता अख्तियार कर शिलान्यास किए हैं।
ऐसे में मैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से किया हूं। वह मेरे अधिकार पर अतिक्रमण कर रहे हैं। मेरे प्रयास से पीएमजीएसवाई की सड़क बनने जा रही है, जिसका शिलान्यास करने का अधिकार सिर्फ मुझे है। वह अगर सही हैं तो यूपी सरकार व भारत सरकार की वेबसाइट पर पीएमजीएसवाई की सड़क का शिलान्यास करते हुए फोटो अपलोड करके दिखाएं। यह आरोप भी लगाया कि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र ग्राम पंचायत के कार्यों पर भी अपना बोर्ड लगा लेते हैं। नियमत: ग्राम पंचायत निधि के कार्य पर मंत्री के नाम का बोर्ड नहीं लग सकता है। बता दें कि राज्यमंत्री ने उक्त सड़क का शिलान्यास किया जिस पर बाद में सांसद ने भी शिलान्यास कर अपना पत्थर लगा दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।