Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद जौनपुर बोले, मंत्री पर कराऊंगा मुकदमा, सड़क के शिलान्यास को लेकर बढ़ा सियासी विवाद

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 09:45 PM (IST)

    लोकसभा क्षेत्र जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के बीच गभिरन बाजार से कलापुर नौली तक जाने वाले छह किमी लिंक मार्ग के शिलान्यास को लेकर सियासी विवाद शुरू हो गया है। वह गलत रास्ता अख्तियार कर शिलान्यास किए हैं।

    Hero Image
    लोकसभा क्षेत्र जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के बीच गभिरन बाजार से कलापुर नौली तक जाने वाले छह किमी लिंक मार्ग के शिलान्यास को लेकर सियासी विवाद शुरू हो गया है। सांसद ने बुधवार को मियांपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़क का शिलान्यास किस शासनादेश के आधार पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री को कुछ भी जानकारी नहीं है। वह गलत रास्ता अख्तियार कर शिलान्यास किए हैं।

    ऐसे में मैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से किया हूं। वह मेरे अधिकार पर अतिक्रमण कर रहे हैं। मेरे प्रयास से पीएमजीएसवाई की सड़क बनने जा रही है, जिसका शिलान्यास करने का अधिकार सिर्फ मुझे है। वह अगर सही हैं तो यूपी सरकार व भारत सरकार की वेबसाइट पर पीएमजीएसवाई की सड़क का शिलान्यास करते हुए फोटो अपलोड करके दिखाएं। यह आरोप भी लगाया कि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र ग्राम पंचायत के कार्यों पर भी अपना बोर्ड लगा लेते हैं। नियमत: ग्राम पंचायत निधि के कार्य पर मंत्री के नाम का बोर्ड नहीं लग सकता है। बता दें कि राज्यमंत्री ने उक्त सड़क का शिलान्यास किया जिस पर बाद में सांसद ने भी शिलान्यास कर अपना पत्थर लगा दिया।