Varanasi News: मोरारी बापू काशी में सुनाएंगे ‘मानस सिंदूर’, 14 से 22 जून तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन
प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू 14 से 22 जून तक काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मानस सिंदूर सुनाएंगे। यह कथा ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। सेठ दीनदयाल जालान सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कथा 14 जून को शाम 4 बजे शुरू होगी जिसके बाद 15 से 22 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से कथा का आयोजन होगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीराम कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू काशी में मानस सिंदूर सुनाएंगे। मोरारी बापू की राम कथा हर बार थीम विशेष पर केंद्रित होती है। इस बार की कथा ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। इसका आयोजन 14 से 22 जून तक सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा।
कथारंभ शनिवार 14 जून को सांय चार बजे होगा। अगले दिन 15 जून से 22 जून तक कथा का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रहेगा। इसका आयोजन सेठ दीनदयाल जालान सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
मोरारी बापू ने काशी में पहली बार रामकथा नवंबर 1985, दूसरी मानस काशी किष्किंधा सितंबर 1992, तीसरी मानस संकट मोचन दिसंबर 1995, चौथी मानस काशी मृत जंतु अवलोकी दिसंबर 1999, पांचवीं मानस हनुमान चालीसा भाग-2 दिसंबर 2004, छठीं मानस सारनाथ अक्टूबर 2011, सातवीं रामकथा मानस मधुमास मार्च 2015 में, अक्टूबर 2017 में गंगा पार रेती में मानस मसान और पिछले साल द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा के क्रम में विश्वनाथ धाम में मी एक दिनी कथा का श्रवण कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।