मॉडल श्वेता चौधरी ने शुरू किया कस्टमाइज्ड कोविड-19 रिलीफ टेलीफोनिक सेंटर
वाराणसी की रहने वाली सेलिब्रिटी मॉडल श्वेता चौधरी ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए कस्टमाइज्ड कोविड-19 रिलीफ टेलिफोनिक सेंटर की शुरुआत की है। श्व ...और पढ़ें

वाराणसी, जेएनएन। जिले की रहने वाली सेलिब्रिटी मॉडल श्वेता चौधरी ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए कस्टमाइज्ड कोविड-19 रिलीफ टेलिफोनिक सेंटर की शुरुआत की है। श्वेता चौधरी मिसेज अर्थ 2017-18, मिसेज इको इंटरनेशनल 2018-19 सहित कई प्रतिष्ठित खिताब जीत चुकी हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। कहा कि "मैं शांति से कैसे आराम कर सकती हूं, अगर मेरे भाई और बहनों को इतना नुकसान हो रहा है, श्वेता ने कहा, मैं उनके लिए हर तरह से मदद करना चाहती हूं।

उन्होंने एक मंच शुरू किया है जहां रोगी सीधे डॉक्टरों के साथ ई परामर्श कर सकते हैं। इसलिए, यदि किसी को कोई असुविधा हो रही है तो वे आसानी से डॉक्टर के संपर्क में आ सकते हैं। वे उन्हें अपने लक्षण और समस्याएं बता सकते हैं और तुरंत विशेषज्ञों से उपचार प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में उन्होंने 5-6 डॉक्टरों से शुरुआत किया है, जो स्वेच्छा से लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने के मकसद से डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। इस केंद्र के माध्यम से, अनुकूलित परामर्श लोगों को उनकी समस्याओं को पहचानने में मदद करेगा। कुछ लोग कोविड-19 से प्रभावित नहीं होते हैं लेकिन फिर भी सामान्य सर्दी और खांसी के कारण तनावग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए डॉक्टर ऐसे लोगों को समझने में मदद करेंगे लोग न घबराएं और जल्द इलाज लें।

ब्रिजकिशोर स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की कोविड से लड़ने वालीं शाखा स्वच्छ काशी एवं मिसेज इंडिया श्वेता चौधरी की महत्वपूर्ण योजना तारनी के निर्देशन में आरोग्यम टेली कंसल्टेशन का शुभारंभ बीते बुधवार को किया गया था। उन्होंने बताया कि ये सेवा निःशुल्क भारत वर्ष के नागरिकों के लिए हैं। कोई भी दिये गये डाक्टर के दूरभाष पर संपर्क कर अपनी समस्या का निदान ले सकता है। यह संस्था पिछले कई वर्षों से काशी से लेकर पूरे भारत में कार्य कर रही है। संस्था ने कोविड-19 में गरीब असहाय, लोगों को हाॅस्पिटल में बेड दिलाकर निःशुल्क इलाज भी कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।