Varanasi News: दुर्गाकुंड मंदिर में भी मोबाइल फोन बैन, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक
Varanasi News अब वाराणसी के इस प्रसिद्ध मंदिर में फोन लेकर श्रद्धालु नहीं जा पाएंगे। दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा माता मंदिर में भी मोबाइल फोन कैमरा पेन इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने परिसर में निशुल्क लॉकर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक मंदिरों के नियम कड़े होते जा रहे हैं। अब वाराणसी के एक खास मंदिर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक सामान ले जाना बैन हो गया है। दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं जा सकेंगे। शुक्रवार को मंदिर परिसर की बैठक हुई और इस बैठक में ही ये फैसला लिया गया है।
दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा माता मंदिर में भी मोबाइल फोन, कैमरा, पेन, इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने परिसर में निशुल्क लॉकर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस संबंध में बुलाई गई बैठक
बैठक में दुर्गा मंदिर परिवार के सदस्यों ने कहा कि मंदिर की मर्यादा, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व उनके हितों का संरक्षण प्रबंधन परिवार के लिए सर्वोपरि है। मंदिर परिवार नियमित श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में विचार कर रहा है। इस संबंध में भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। महंत पं. राजनाथ दुबे, पं. कौशलपति द्विवेदी, पं. बेचन त्रिपाठी, पं. केवलकृष्ण द्विवेदी, पं. संजय दुबे, विकास दुबे, पं. प्रेमशंकर त्रिपाठी, पं. विश्वजीत दुबे, पं. चंदन दुबे, पं. आनंद गोपाल द्विवेदी, पं. सत्यप्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे।
मंदिर में अब बढ़ रही है सख्ती
गौरतलब है कि मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर जाने को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। उत्तराखंड में रील बनाने की होड़ को देखते हुए केदारनाथ धाम में मंदिर बैन किया गया था। अब यूपी में इसको लेकर सख्ती हो गई है। अब कई मंदिरों में अमर्यादित व्यवहार और अमर्यादित कपड़े पहनने पर एंट्री भी नहीं दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।