नीली बत्ती लगी कार देख मंत्री को आया गुस्सा, पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते ही कटा तीन हजार का चालान
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण वाराणसी दौरे पर प्रोटोकॉल के तहत मिली नीली बत्ती लगी गाड़ी देखकर नाराज़ हो गए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर प्राइवेट गाड़ी में नीली बत्ती लगाने को नियम विरुद्ध बताया जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का तीन हजार रुपये का चालान काट दिया। मंत्री के लिए समाज कल्याण विभाग ने ट्रैवल एजेंसी से गाड़ी किराए पर ली थी जिस पर नीली बत्ती लगी थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/जनजाति मंत्री असीम अरुण प्रोटोकॉल में मिली नीली बत्ती लगी गाड़ी देख नाराज हो उठे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को पत्र लिख कर प्राइवेट गाड़ी में नीली बत्ती लगाने को नियम विरुद्ध बताया।
इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गाड़ी का तीन हजार रुपये का चालान काट दिया। समाज कल्याण विभाग की ओर से अपने मंत्री के प्रोटोकॉल में शामिल करने के लिए ट्रैवल एजेंसी के लिए गाड़ी हायर की थी।
असीम अरुण सोमवार को वाराणसी दौरे पर आए थे। समाज कल्याण विभाग ने मंत्री के लिए ट्रैवेल एजेंसी से गाड़ी किराए पर ली थी। गाड़ी के अगले हिस्से में नीली बत्ती लगी थी। गाड़ी पर असीम अरुण की नजर पड़ी तो क्रोधित हो उठे। उन्होंने ढेरों सवाल-जवाब पहले तो अपने विभाग में जिम्मेदार पदों पर बैठे मातहतों से किया।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया था। ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही के लिए नीली बत्ती लगी गाड़ी का तीन हजार रुपये का चालान काट दिया। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी नंबर यूपी 65 क्यूटी 9650 का चालान नंबर यूपी 14296625063 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।