Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बोले - 'कब्र से ओवैसी के अब्बा जान भी निकल आएं, मुगलों का राज नहीं आएगा'

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 05:38 PM (IST)

    बलिया जिले में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। उनके दिए भड़काऊ बयान हिंदू तुम्हें कौन बचाएगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है।

    बलिया, जागरण संवाददाता। प्रदेश में चुनावी तैयारियों और चुनाव की आहट के बीच वाद विवाद का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में चुनावी तीर और तरकश के दायरे में सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब विवाद हो रहा है। इसी कड़ी में पूर्वांचल में आरोप प्रत्‍यारोप का दौर भी अब चरम पर है। इस बार संसदीय कार्य मंत्री ने बलिया में ओवैसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुगल दौर न लौटने की बात कहते हुए ओवैसी को घेरा है। उन्‍होंने विपक्षी दलों को भी घेरा और चुनाव में भाजपा को मजबूत बताया।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। उनके दिए भड़काऊ बयान ''हिंदू तुम्हें कौन बचाएगा'' पर बलिया सदर के भाजपा विधायक श्री शुक्ला ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कब्र से ओवैसी के अब्बा जान भी निकल आएं, फिर भी मुगलों का राज नहीं आएगा। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही राज रहेगा। देश में हमेशा हिंदू व हिंदुत्व की जय-जयकार होगी।

    वह शनिवार को अपने शहर के गोपाल विहार कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डरपोकों की औलाद औवैसी द्वारा हिंदुओं को चुनौती देने का दुस्साहस किया जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं आगाह करना चाहता हूं कि इस देश में मोदी व योगी का ही राज रहेगा। मुगलों का राज नहीं आने वाला है। मंत्री ने ओवैसी को संबोधित करते हुए कहा कि तुम भी हिंदुओं की औलाद हो। अफसोस है डरपोक हिंदुओं की औलाद, जो मुगलों की तलवार के डर से मुसलमान बन गए। हम बहादुर हिंदू की औलादें हैं, जो मुगलों की तलवारों से कभी नहीं डरे। अनेक प्रताड़नाएं सहे, लेकिन हिंदुत्व को नहीं त्यागा। इसलिए हिंदुओं को चुनौती देने का दुस्साहस नहीं करना चाहिए।