Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: घर से नाराज होकर निकली युवती के साथ हैवानियत, मदद के बहाने मजदूर ने किया दुष्कर्म; चार पर केस

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 04:15 PM (IST)

    वाराणसी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक प्रवासी मजदूर ने मदद के बहाने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती स्वजन से नाराज होकर घर से न ...और पढ़ें

    Hero Image
    मदद के बहाने युवती से दुष्कर्म। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्वजन से नाराज होकर घर से निकली युवती के साथ बिहार के मजदूर ने मदद के बहाने अपने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में मजदूर के दोस्त भी पहुंचे और छेड़खानी करने लगे। युवती चीखना-चिल्लाना शुरू की तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतगंज पुलिस पहुंची तो आरोपित भाग निकले। पुलिस पीड़िता के स्वजन को बुलाकर कल्लू नामक मजदूर और उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ मंगलवार की देर रात केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है। कुछ लोगों ने चेतगंज पुलिस पर मामले को दबाने का गंभीर आरोप लगाया है।

    23 वर्षीय युवती सोमवार शाम कबीचौरा के पास टहल रही थी। कल्लू नामक मजदूर युवती की स्थिति देख भांप गया। युवती को मदद के बहाने अपने घर ले गया। उससे कहा कि कल तुम्हारे घर पहुंचा दूंगा। युवती उसके इरादों का भांप नहीं पाई और नदेसर इलाका स्थित धौसाबांद में मजदूर के घर जा पहुंची।

    इसे भी पढ़ें-नटखट चूहे ने काटा ऐसा तार, बिजली उपकेंद्र में हो गया धमाका, 15 हजार घरों की आपूर्ति ठप

    वहां मजदूर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बात की भनक मजदूर कल्लू के तीन दोस्तों को लगी तो वे धमक पड़े। युवती के साथ छेड़खानी करने लगे। युवती ने बताया कि मजूदर के तीन साथियों में एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने ज्यादती नहीं की, लेकिन चुपचाप सब कुछ देखता रहा।

    ऐसे में चेतगंज पुलिस दुष्कर्म आरोपित कल्लू और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि घटना की भनक लगते ही केस दर्ज कराया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।

    बेटियां सुरक्षित नहीं

    बमुश्किल एक सप्ताह हुए होंगे जब पहड़िया क्षेत्र से एक युवती को कार से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना की गई। उसके बाद चेतगंज इलाके में मजदूर ने मदद के बहाने वारदात की। युवती चीखती नहीं तो गैंगरेप तय था। इससे यह स्पष्ट है कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

    इसे भी पढ़ें- सिस्टम पर सवाल: हमसफर पर रेलवे का 'हैवी फॉग', अन्य ट्रेनों के लिए 'मौसम साफ'

    पड़ोसी से मारपीट और छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज

    लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर की रहने वाली युवती काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय की छात्रा हैं ।आरोप है कि 22 दिसंबर को पड़ोस के लक्ष्मण पटेल गंदी गंदी गालियां दे रहा था मना करने पर कुल्हाड़ी लेकर मारने आ गया। जब रोकने का प्रयास की तो उनकी पत्नी अन्जू देवी, पुत्र प्रियांशु पटेल, पुत्री खुशी पटेल और एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से पकड़कर थोड़ी दूर ले जाकर गिरा दिए और मेरे सिने व पेट पर पैर से मारने लगे । इस दौरान लक्ष्मण पटेल का पुत्र हिमांशु पटेल जबरदस्ती छेड़खानी करने लगा।

    इसके अलावा विश्वविद्यालय से उठवाने और कहीं का नहीं छोड़ने की धमकी दिया। गले का रोल गोल्ड की चेन भी गायब कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।