Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Report 18 October 2022 : वाराणसी में पारा लगातार बीस डिग्री से कम, ओस और कुहासा ने बढ़ाया ठंड का दायरा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 07:56 AM (IST)

    Weather Report 18 October वाराणसी में तापमान लगातार बीस डिग्री के नीचे बने होने से ठंडक का अहसास भी पर्याप्‍त हो रहा है। माना जा रहा है कि ओस गिरने के साथ ही अब बारिश की संभावनाएं भी खत्‍म हो चली हैं।

    Hero Image
    वाराणसी में न्‍यूनतम तापमान बीस डिग्री के नीचे बना हुआ है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। Varanasi Weather Report 18 October 2022 : पूर्वांचल सहित वाराणसी में बादलों की सक्रियता खत्‍म होने के बाद से ही तापमान में कमी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में बारिश की उम्मीद अब पूरी तरह से खत्‍म हो गई है। मानसून की विदायी के साथ ही पारा भी अब लुढ़कने लगा है। माना जा रहा है कि माह के अंत तक तापमान भी न्‍यूनतम बीस डिग्री और अधिकतम तीस डिग्री के नीचे आने लगेगा। इसी के साथ ही गुलाबी ठंडक का असर ठंड में बदलने लगेगा। जबकि बीते दो दिनों में पारा बीस डिग्री से लगातार नीचे चल ही रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की सुबह आसमान में बादलों की सक्रियता नहीं दिखी। सुबह पेड़ों की पत्तियों पर ओस की बूंदों ने गवाही दे दी है कि अब वर्षा सौ कोस है। रात में जहां ओस का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुबह ठंडी हवाओं का जोर भी चल रहा हे। सुबह अंचलों में कुहासा घना होकर कोहरे का अहसास करा रहा था।

    सुबह सात बजे धूप तो खिली लेकिन धूप में तेजी न के बराबर रही। वहीं लोगों ने धूप सेंककर खुद को सुबह गर्म रखने का भी प्रयास किया। वातावरण में नमी का असर खत्‍म होने की वजह से वातावरण शुष्‍क हो चला है। अब पुरवा हवाओं का जोर खत्‍म होने के साथ ही पछुआ हवाओं का असर माह भर में नजर आने लगेगा। इसी के साथ ही पूर्वांचल समेत उत्‍तर भारत ठंड की चपेट में आ जाएगा। 

    बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। न्‍यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 79 फीसद और न्‍यूनतम 63 फीसद दर्ज किया गया। जबकि पूर्वांचल में सैटेलाइट तस्‍वीरों में बादलों की सक्रियता नहीं है। ऐसे में मानसून की विदायी के बाद अब मौसम का रुख सामान्‍य होने की उम्‍मीद है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह मौसम का रुख औसत बने रहने की उम्‍मीद जताई है। वहीं मौसम विभाग ने इस सप्‍ताह के आखिर तक दोबारा तापमान में गिरावट का संकेत दिया है।