Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवनदायिनी है औषधीय पौधे, मीरजापुर में यूपी के ऊर्जा राज्यमंत्री ने हरियाली के साथ पर्यावरण काे शुद्ध रखने की अपील की

    जंगल में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा 20 हेक्टेयर जंगल में पाकड़ का पौधा लगाकर शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने औषधीय पौधों के लगाने पर बल देते हुए कहा कि यह पौधे जीवनदायिनी हैं। इनके लगाने से यह हमें औषध के रूप में उपलब्ध हो पाते हैं।

    By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    चुनार वन रेंज कार्यालय परिसर में पौधारोपण के बाद पानी डालते विधायक अनुराग सिंह।

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। जनपद में रविवार को वृहद पौध रोपण के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया। ऊर्जा राज्यमंत्री से लेकर कई विधायकों ने जगह-जगह पौधों लगाया। नोडल अधिकारी अनुराग यादव व डीएफओ बीएस त्रिपाठी सहित आमजनों ने भी पौधे लगाकर लोगों को जागरूक किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पौधों से हमे आक्सीजन के साथ कई प्रकार की औषधि मिलते है। ऐसे में पौधों काे लगाकर उनकी बराबर देखभाल करनी चाहिए। कुल 55 लाख 559 पौधे जिलेभर में लगाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मड़िहान क्षेत्र के ढ़ेकवाह जंगल में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा 20 हेक्टेयर जंगल में पाकड़ का पौधा लगाकर शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने औषधीय पौधों के लगाने पर बल देते हुए कहा कि यह पौधे जीवनदायिनी हैं। इनके लगाने से यह हमें औषध के रूप में उपलब्ध हो पाते हैं। नोडल अधिकारी अनुराग यादव द्वारा चंदन का पौधा लगाकर वन क्षेत्र का जायजा लिया गया। साथ ही बनाई गई रंगोली की जमकर तारीफ भी की। प्रभागीय वन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छह हेक्टेयर में सिर्फ औषधीय पौधे ही लगाएं जा रहे हैं। जो मनुष्य के लिए हितकर साबित होगा। मड़िहान वन रेंज में कुल आठ लाख पौधों का रोपण वन महोत्सव सप्ताह में किया जाएगा जो सात जुलाई तक जारी रहेगा। विंढ़म फाल रेंज में मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य द्वारा पीपल का पौधा लगाकर अभियान में भागीदारी निभाते हुए पौधों का मानव जीवन में महत्व होने की बात लोगों को बताई गई। इस दौरान एडीएम यूपी सिंह, सीडीओ वीएस लक्ष्मी, एसडीएम जंग बहादुर यादव, तहसीलदार नूपुर सिंह वन अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी विंढ़मफाल, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी मड़िहान मल्लूराम आदि रहे।

    कोरोना काल ने समझाया पेड़-पौधों का महत्व : अनुराग सिंह

    चुनार वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण का शुभारंभ विधायक अनुराग सिंह ने रेंज आफिस में पांच पौधों को रोप कर किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जैसे हालात पैदा हुए उसके बाद लोगों का प्रकृति से जुड़ाव और बढ़ा है। रेंजर एसपी आेझा ने बताया कि चुनार रेंज में कुल 2.08 लाख पौधों का रोपण भेड़ी धौहा, मछरमर्रा, सक्तेशगढ़ की 8 साइट व खोराडीह की 3 साइट पर किया गया। कुल 260 हेक्टेअर क्षेत्र आच्छादित किया गया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, रविंद्र नारायण सिंह, कुंवर सूर्य प्रताप सिंह, वन दारोगा राजेंद्र प्रसाद, पंचबहादुर सिंह, राजकपूर सिंह, सूर्यप्रकाश थे। इसी तरह ईआे प्रतिभा सिंह व जेई सौरभ प्रकाश सिंह की अगुवाई में नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र के नवलबीर पहाड़ व बहरामगंज क्षेत्र में 5841 पौधों के सापेक्ष 4914 पौधे रोपे गए। नवलबीर पहाड़ी पर ग्रीन चुनार ड्रीम चुनार के कमर वसीम के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए युवाआें द्वारा श्रमदान कर गड्ढा खोदा गया। इस दौरान मेजर कृपाशंकर सिंह, विजय बहादुर सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष निर्मला सिंह आनंद रहे। नरायनपुर विकास खंड क्षेत्र में 1.80 लाख पौधे रोपे गए। बीडीआे पवन कुमार सिंह द्वारा नियामतपुर गांव में पौधरोपण किया गया।

    वन महोत्सव सप्ताह के तहत क्षेत्र के गौरी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान विभा सिंह एवं बीडीसी रीता चौबे की देखरेख में भोंकानाले के तटबंध पर सैकड़ों छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर धरा को हरा भरा करने का संदेश दिया गया।

    छानबे विधायक व डीएफओ ने वन महोत्सव का किया शुभारंभ

    हलिया रेंज के कंपार्टमेंट नंबर तीन बसकुडिया वन क्षेत्र के बीस हेक्टेयर वन भूमि में वन महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल व डीएफओ कैमूर आशुतोष जायसवाल ने संयुक्त रूप से पीपल का पौधरोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की। एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि पौधरोपण करे।

    पटेहरा ब्लाक के सिरसी रेंज में वन महोत्सव की शुरूआत छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने अमोई बीट में पीपल और आम का पौध लगा कर किया। इस मौके पर रामनरेश, रेंजर पप्पू राम वन दारोगा अमृतलाल, हरिश्चन्द्र, वन रक्षक राजकुमार, राकेश कुमार सिंह आदि रहे। 50 ग्राम पंचायतों में भी हरितक्रांति लाने की दिशा में 1. 24 लाख 58 पौध लगाए गए। जिसकी शुरूआत बीडीओ श्वेतांक सिंह द्वारा बरगद व पीपल का पौध लगा कर किया गया।

    नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी संग किया पौधा रोपण

    जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी अनुराग यादव ने डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ लक्ष्मी बीएस, एडीएम यूपी सिंह के साथ सिटी ब्लाक के बरकछा खुर्द में पौधारोपण किया। नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र मौर्या से कहा कि पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है, बल्कि लगाने के बाद इसको बचाना, इसकी सुरक्षा करना, इसकी देखभाल करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

    उन्होंने कहा कि इस जिले से हमारा पुराना नाता है। पहले हम यहां अक्सर आते रहते थे, लेकिन अब से फिर हम बराबर आते रहेंगे। क्योंकि जो पौधा लगाया है उसकी देखभाल एवं जानकारी के लिए भी हम आते जाते रहेंगे। डीएम ने कहा कि है पौधे हमारे जीवन के लिए प्राणवायु हैं। सभी ग्रामीण पौधारोपण करें। सीडीओ ने बीडीओ दिनेश मिश्र को अत्यधिक पौधारोपण कराने को कहा।

    ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पौधों का महत्व बताया

    राजगढ़ के धनसिरिया में ग्रामीणों ने सरदार पटेल सेवा संस्थान में सैकड़ों की संख्या में सरकार द्वारा हरियाली को बचाए रखने के लिए पौधरोपण किया। साथ ही स्टेडियम परिसर की ग्रामीणों ने साफ सफाई की। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, आयुष्मान आदि रहे।

    पड़री पीएचसी परिसर में प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष रामदेव सरोज ने पाैधा रोपण किया। कहाकि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक वृक्ष तो जरूर लगाना चाहिए। प्रधान संघ के पहाड़ी ब्लाक के अध्यक्ष व्यास बिंद ने पौधे को जीवन का अभिन्न अंग बताया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि पेड-पौधों के बिना प्रकृति व प्राणियों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। छानबे 97 ग्राम पंचायतों में 4.40 लाख पौधे लगाए गए। प्रशिक्षु एसडीएम एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने क्षेत्र के कामापुर कला तथा विजयपुर गांव में पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। ग्रामीणों को पौधों की सिंचाई व सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया।

    बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में पंहुचकर किया पौधरोपण

    हलिया विकास खंड के सुबांव कला, सहजी, भटवारी, कोटार में बीडीओ रामदरश चौधरी ने तालाब के भीटे सहित ग्राम सभा की भूमि पर पौधारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। हलिया विकास खंड के 79 ग्राम पंचायतों में रोपित किए जाने वाले 1.95 लाख पौधों में अब तक 1.67 लाख पौधे ग्राम पंचायतों में रोपित किए जा चुके हैं।

    जीवन में पौधारोपण बेहद जरूरी

    कछवां क्षेत्र स्थित कंपोजिट स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक मनोज राय ने जीवन में पौधारोपण करने को बेहद जरूरी बताया। इस मौके पर अध्यापक राज नारायण सिंह, रेखा सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, राकेश कुमार भट्ट आदि रहे।