Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 15 जुलाई को होगा मेडिकल कालेज का लोकार्पण

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 07:05 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नौ जुलाई को गाजीपुर सहित प्रदेश के नौ राजकीय मेडिकल कालेजों का लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अब नई तारीख 15 जुलाई पड़ी है। नौ जुलाई को प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम हो गया था स्थगित।

    Hero Image
    मेडिकल कालेजों का लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अब नई तारीख 15 जुलाई पड़ी है।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नौ जुलाई को गाजीपुर सहित प्रदेश के नौ राजकीय मेडिकल कालेजों का लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अब नई तारीख 15 जुलाई पड़ी है। हालांकि यह तिथि अभी संभावित है। इसके लिए शासन के पत्र की प्रतीक्षा की जा रही है। लोकार्पण कार्यक्रम वर्चुअल होना है। नौ जिले में से किसी एक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। अन्य आठ जिलों में कैबिनेट स्तर के मंत्री रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआई मैदान के करीब 24 एकड़ में 220 करोड़ की लागत से तैयार स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज का संचालन भले ही शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। कोरोना के चलते अब इसका आनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। परिसर सहित पूरे भवन में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया जा रहा है। अब तक मेडिकल कालेज का प्रशासनिक कक्ष, लाइब्रेरी, एकेडमिक, कैफेटेरिया, लेक्चर हाल, आडिटोरियम, छात्र-छात्रों का हास्टल, नर्सेज हास्टल, डाक्टरों के रहने के लिए 56 आवास, टाइप थ्री के 20, टाइप फोर के 20, टाइप फाइव के आठ आवास बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

    फर्नीचर व वायरिंग का कार्य, प्लंबर, पेंटिंंग, फिनिशिंग, फर्श, लाइटिंग, सड़क, पार्क, पार्किंग आदि का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद सितंबर से मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं का दाखिला भी शुरू हो जाएगा। प्रोफेसर के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआर (जूनियर रेजीडेंट) चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जा रही है। आने वाले दिनों में जिले के लोगों को मेडिकल कालेज का लाभ मिलेगा।

    बोले अधिकारी : मेडिकल कालेज का लोकार्पण पिछले नौ जुलाई को ही होना था, लेकिन किन्हीं कारणवश स्थगित हो गया। अब 15 जुलाई को इसकी संभावित तिथि तय की गई है। इसके लिए शासन के पत्र की प्रतीक्षा की जा रही है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से करेंगे। मेडिकल कालेज के अधूरे पड़े कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। - डा. राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज।

    इन कालेजों का हाेगा लोकार्पण : स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर।