बनारस को हरियाली की चादर ओढ़ाने की चल पड़ी मुहिम

दैनिक जागरण के पहल पर माय सिटी माय प्राइड महाअभियान के तहत शहर की प्रदूषित हवा को कुछ हद तक थामने के लिए हरियाली का दामन बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।