Move to Jagran APP

बनारस को हरियाली की चादर ओढ़ाने की चल पड़ी मुहिम

दैनिक जागरण के पहल पर माय सिटी माय प्राइड महाअभियान के तहत शहर की प्रदूषित हवा को कुछ हद तक थामने के लिए हरियाली का दामन बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

By Gaurav TiwariEdited By: Mon, 27 May 2019 07:15 PM (IST)
बनारस को हरियाली की चादर ओढ़ाने की चल पड़ी मुहिम

वाराणसी : दैनिक जागरण के पहल पर माय सिटी माय प्राइड महाअभियान के तहत शहर की प्रदूषित हवा को कुछ हद तक थामने के लिए हरियाली का दामन बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। शहर के सभी पार्कों, खाली स्‍थानों और शैक्षणिक संस्‍थाओं के परिसर में वृहद पैमाने पर पौधरोपण करने का संकल्‍प लिया है सृजन सामाजिक विकास न्यास ने। इसी क्रम में न्‍यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं व स्‍थानीय लोगों की मदद से करौंदी आइटीआइ परिसर और महामनापुरी कालोनी के पार्क से पौधरोपण अभियान शुरू किया। 

संस्था के अध्यक्ष की अगुवाई में अशोक, नीम, जामुन व गुडहल के पौधे लगाए गए और छात्रों को इन पौधों के गुणों के बारे में जानकारी दी गयी। छात्रों को प्रोत्साहित किया गया कि वे उचित स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस अभियान में इशिता चतुर्वेदी, नीतू, सुनील कुमार पटेल, रामलखन गुप्ता, श्वेता बौद्ध, प्रतिमा मौर्या, शुभम और हर्ष ने कार्यक्रम में भागीदारी की।