Mangla Aarti : काशी विश्वनाथ मंदिर में महंगी हुई मंगला आरती, जानिए क्यों बढ़ाए गए सभी आरतियों के रेट
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंगला आरती के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपये देने होंगे। वहीं सप्तऋषि श्रृंगार भोग और मध्याह्र भोग आरती के टिकट 300 रुपये में मिलेंगे। बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बैठक बुधवार को हुई जहां यह फैसला लिया गया।

वाराणसी, जागरण ऑनलाइन टीम। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंगला समेत सभी आरतियों के टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ाए गए दामों की दरें अब एक मार्च से लागू हो जाएंगी। बता दें कि अब नई व्यवस्था के अनुसार श्रद्धालुओं को पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी।
क्या होंगे नए रेट
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंगला आरती के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपये देने होंगे। वहीं सप्तऋषि, श्रृंगार, भोग और मध्याह्र भोग आरती के टिकट 300 रुपये में मिलेंगे। बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 104वीं बोर्ड बैठक बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में हुई जहां यह फैसला लिया गया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
बोर्ड बैठक के बाद दाम बढ़ाने पर मुहर लगाई गई। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब मंगला आरती का टिकट 350 में नहीं बल्कि 500 रुपये में मिलेगा। वहीं स्पतऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्याह्र भोग आरती का टिकट 180 की जगह 300 रुपये में मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।