बर्थडे पार्टी में गए युवक का घर के पीछे तालाब में मिला शव, हत्या का आरोप; घर में पसरा मातम
कपसेठी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में रंजीत कुमार गौड़ का शव घर के पीछे पोखरी में मिला। परिजनों ने ग्राम प्रधान समेत चार पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को घटनास्थल से शराब मिली है। पत्नी संगीता ने आरोप लगाया कि बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उनके पति की हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव निवासी रंजीत कुमार गौड़ (35 वर्ष) पुत्र शारदा का शव सोमवार की सुबह उसी के घर के पीछे पोखरी में मिला। जिसकी जानकारी होते ही स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए काईवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने लगी तो स्वजन विरोध करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी को समझाकर शांत कराया। पुलिस की जांच में घटनास्थल से एक चारपाई, दो कुर्सी और दो गिलास में भरी शराब मिली।
दादूपुर गांव में रविवार की देर रात दिनेश के घर पर बर्थडे पार्टी थी जहां पर जाने के लिए रंजीत कुमार गौड़ और ग्राम प्रधान रमेश कुमार पटेल, संतोष कुमार, संजू व दिनेश एक जगह जुटे। इसके बाद सभी रंजीत के घर के पीछे स्थित पोखरी के पास चारपाई और दो कुर्सी पर बैठकर शराब पीने लगे। इसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता। वहीं, सोमवार की सुबह पोखरी के किनारे रंजीत कुमार का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्वजन ने इसकी सूचना कपसेठी पुलिस को दी। इस पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज व एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जब शव को कब्जे में लेने का प्रयास की तो स्वजन विरोध शुरू कर दिए। करीब एक घंटे बाद एसीपी के समझाने पर स्वजन माने और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी।
स्वजन ने ग्राम प्रधान सहित साथ में शराब पी रहे अन्य चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है। घटना के बाद पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में छोटा था और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। ग्रामीणों की माने तो यह सभी लोग अक्सर पोखरी के पास ही बैठकर शराब पीते थे।
पत्नी बोली, मेरी बात मान जाते तो शायद आज जिंदा होते
पत्नी संगीता का आरोप है कि उसके पति घर पर खाना खाकर सो रहे थे। तभी उक्त लोग के साथ आए दिनेश बोले की चलिए हमारे बच्चे का बर्थडे है, मौज-मस्ती करते हैं। मेरे मना करने के बाद भी पति नहीं माने और सभी के साथ चले गए। अगर वे मेरी बात मान लिए होते तो शायद आज जिंदा होते। पत्नी ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी इन लोगों में मारपीट हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।