सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना के बीच रद रहेंगी वाराणसी-बरेली समेत कई ट्रेनें
रेलवे ने यात्रियों को इस ठंड में दोहरी चोट दी है, जरूरी ट्रेनों काे ठंड के प्रकोप के चलते रेलवे प्रशासन ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद कर दिया है।
वाराणसी, जेएनएन। रेलवे ने अपने यात्रियों को इस ठंड में दोहरी चोट दी है। कई जरूरी ट्रेनों काे ठंड में रद कर दिया गया है। ठंड के प्रकोप के चलते रेलवे प्रशासन ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद कर दिया है। कई गाडिय़ों को 13 दिसंबर से फरवरी तक रद किया गया है। जिन लोगों ने उम्मीद लगाई थी कि इन सर्दियों में कहीं घूमने जाएंगे उनकी उम्मीदों को रेलवे ने घुमा दिया है। रेलवे ने दो महीनों के लिए जिन ट्रेनों को रद किया है उनमें पूर्वांचल को जोड़ने वाली ट्रेनें अधिक शामिल हैं। इस लिहाज से वाराणसी और आसपास के लोगों को काफी दुश्वारी झेलनी पड़ेगी।
यह ट्रेनें रहेंगी रद
- 14213 वाराणसी गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 15 फरवरी
- 14214 गोंडा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 16 फरवरी
- 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 12 फरवरी
- 14523 बरौनी-अंबाला 17 दिसंबर से 14 फरवरी
- 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 12 जनवरी तक
- 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 14 जनवरी
- 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 15 फरवरी
- 13258 आनंद विहार-दानापुर 14 दिसंबर से 16 फरवरी
- 13119 सियालदाह-दिल्ली एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 14 फरवरी तक
- 13120 दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 16 फरवरी
- 14235 वाराणसी-बरेली 13 दिसंबर से 15 फरवरी
- 14236 बरेली-वाराणसी 14 दिसंबर से 16 फरवरी
- 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक
- 14266 देहरादून-वाराणसी 14 दिसंबर से 16 फरवरी
- 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन 13 दिसंबर से 14 फरवरी
- 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली 15 दिसंबर से 16 फरवरी
- 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 13 फरवरी
- 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 14 फरवरी
- 12331 हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 12 फरवरी
- 12332 जम्मू तवी-हावड़ा 20 दिसंबर से 14 फरवरी
- 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 20 दिसंबर से 14 फरवरी
- 13006 अमृतसर-हावड़ा 19 दिसंबर से 13 फरवरी
- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 13 फरवरी
- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता 21 दिसंबर से 15 फरवरी
- 13049 हावड़ा-अमृतसर डुप्लीकेट पंजाब मेल 18 दिसंबर से 12 फरवरी
- 13050 अमृतसर-हावड़ा 20 दिसंबर से 14 फरवरी
बनारस-लखनऊ पैसेंजर दो माह के लिए रद : रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे के चलते 14 दिसंबर से कई और गाडिय़ों को 15 फरवरी तक रद कर दिया है। इनमें 54261 डीडीयू-जौनपुर पैसेंजर, 54262 जौनपुर-डीडीयू पैसेंजर, 54110 फैजाबाद-डीडीयू पैसेंजर, 54111 डीडीयू-फैजाबाद पैसेंजर, 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर, 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, इसके अलावा 12333 व 12334 हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस के फेरों में कटौती करने का निर्णय लिया गया है।
पटना-कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस एवं 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस और इसी गाड़ी के दूसरे रेक 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस व 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस को फर्रूखाबाद- कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। वहीं प्रशासन ने कुंभ को देखते हुए 54375 प्रयाग-जौनपुर पैसेंजर व 54376 जौनपुर-प्रयाग पैसेंजर को कुंभ को देखते हुए 11 जनवरी के बाद चलाया जा सकता है।
15 फरवरी तक रद रहेगी जनता एक्सप्रेस : ठंड का प्रकोप बढ़ते ही ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होने लगा है। लेटलतीफ चलने वाली लंबी दूरी की गाडिय़ों को रद कर उन्हें पटरी पर लाने के प्रयास में विभाग जुट गया है। वाराणसी-जंघई रेलखंड से चलने वाली 13006 अमृतसर से नहीं 12 को अमृतसर से रद रहेगी। 13 दिसंबर से गाड़ी संख्या 14265 वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस दो माह के लिए 15 फरवरी तक रद रहेगी। रेलवे प्रशासन की मानें तो कुछ और गाडिय़ों को रद करने के अलावा मार्ग परिवर्तन किया जा सकता है।
रेलवे का आधुनिकीकरण नाकाम : रेलवे की ओर से हमेशा यह दावा किया जाता रहा है कि विपरीत स्थितियों में ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। मगर हर साल सर्दियों की शुरुआत होते ही कोहरे की मार से ट्रेनों का समय बेपटरी हो जा रहा है। घंटों की लेट लतीफी को संभालने में कई ट्रेनों में इस बार भी दो महीने के लिए कैंसिल किया गया है। इससे जहां रेलवे को आर्थिक नुकसान होना तय है वहीं आम जनता की भी सुखद और मंगलमय यात्रा काफी दूभर होना तय है।
बिहार से नई दिल्ली की भी दुश्वारी : पीडीडीयू नगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें खराब मौसम के चलते 13 से 15 दिसंबर तक जहां कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया वहीं कुछ मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाएंगी। नौ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन दिनों में कटौती कर दी गई है।13 से 15 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 12393-94 राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्स., 12397-98 गया नई दिल्ली महाबोधी, 12561-62 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्स, 13239-40 पटना कोटा, 13307-08 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्स. अप और डाउन दोनों मार्गों पर रद्द रहेंगी। वहीं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में 13237-39 पटना कोटा एक्स. और कोटा से खुलने वाली 13238-40 कोटा पटना एक्स शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।