Varanasi Event of the Day : वाराणसी शहर की 10 अप्रैल 2022 की प्रमुख गतिविधियां
Event of the Day वाराणसी शहर की प्रमुख और चर्चित वह गतिवधियां जिनसे शहर के अधिकांश लोगों का जुड़ाव होगा। खबर के जरिए एक क्लिक में आप 10 अप्रैल 2022 के बनारस शहर के प्रमुख आयोजनों को जानें।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। एक खबर में जानिए कि आपके शहर बनारस में रविवार 10 अप्रैल को क्या है प्रमुख आयोजन।
-आइआइटी बीएचयू का दीक्षा समारोह सुबह नौ बजे से।
- पानदरीबा से विहिप -बजरंग दल की ओर से शोभायात्रा शाम पांच बजे।
- ज्ञान प्रवाह की ओर से पंचविंशतितम संवत्सरोत्सव सामने घाट स्थित परिसर में शाम पांच बजे।
-अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शाम ए बनारस में पद्मश्री पंकज उधास का गायन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर शाम सात बजे।
-एसोसिएशन आफ इनरव्हील क्लब आफ इंडिया की ट्राइनियल कांफ्रेंस के बारे में पीसी होटल सूर्या में दोपहर तीन बजे।
-दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया वाराणसी की ओर से डा. सैमुअल हैनीमैन जयंती होटल सिटी इन कैंट में शाम छह बजे।
-इंडियन होमियोपैथिक आर्गनाइेजेशन शाखा वाराणसी की ओर से होमियोपैथिक दिवस होटल प्रताप पैलेस में शाम पांच बजे।
-जिला होम्योपैथिक अधिकारी कार्यालय शिवपुर में जनजागरूकता कार्यक्रम सुबह दस बजे।
-त्रिपुरा भैरवी गली स्थित रामरमापति बैंक में झांकी व परिक्रमा सुबह सात बजे से।
-श्रीरामानंद विश्व हितकारिणी परिषद की ओर से रामजन्मोत्सव कश्मीरीगंज खोजवां स्थित श्रीराम मंदिर में दोपहर 12 बजे।
-श्रीराम ध्वज शोभायात्रा बलुआवीर पीलीकोठी से दोपहर तीन बजे।
-वाराणसी नागरिक संघ की ओर से राममय रात डा. राजेंद्र प्रसाद घाट पर शाम सात बजे।
-रामकथा मंदाकिनी शोभायात्रा तुलसीघाट से शाम चार बजे।
-लक्सा स्थित काली मठ लक्सा में महानवमी का हवन और 200 कन्या पूजन सुबह दस बजे।
-जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक अवसर पर महावीर संदेश यात्रा व भजन संध्या अस्सी घाट से शाम पांच बजे।
-रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से परिचर्चा व विमर्श होटल डायमंड भेलूपुर में शाम चार बजे।
-अग्रवाल समाज की ओर से संगीत संध्या व फूलों की होली शुभम लान में शाम छह बजे से।
-पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से झूलेलाल जयंती पर सांस्कृतिक समारोह चौरसिया लान महमूरगंज में शाम सात बजे।
-काशी रस्तोगी समाज की ओर से रंगोत्सव व रामनवमी पर्व शगुन लान महमूरगंज में रात आठ बजे।
-जायसवाल सभा काशी की ओर से नवरात्र एवं नवसंवत्सरोत्सव गणेेश मंडपम नाटी इमली में शाम पांच बजे।
-क्लाइमेट एजेंडा की ओर से वायु प्रदूषण जागरुकता प्रदर्शनी का उद्घाटन अस्सी घाट पर शाम 4.30 बजे।
-अखिल भारतीय कुश्ती दंगल केदार पहलवान व्यायामशाला बनियापुर (रजनहिया) में दोपहर दो बजे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।