Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : यूजी-पीजी की विभिन्न कक्षाओं में अब 18 मई तक आवेदन करने का मौका

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 04:16 PM (IST)

    महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिप्लोमा व शोध प्रवेश परीक्षा (सत्र-2021-22) का फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी है। 18 मई तक विलंब शुल्क माफ कर दिया है। अब तक करीब 13000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

    Hero Image
    काशी विद्यापीठ यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा (सत्र-2021-22) का फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी है।

    वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी को देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, डिप्लोमा व शोध प्रवेश परीक्षा (सत्र-2021-22) का फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित थी। वहीं विलंब शुल्क के साथ 18 मई तक आवेदन करने का मौका था। अब 18 मई तक विलंब शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश परीक्षाओं का फार्म तीन अप्रैल से ही भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन होने के बावजूद आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या गत वर्षों की तुलना में काफी कम हैं। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न कक्षाओं में अब तक करीब 13000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि गत वर्ष करीब 30 हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन किया था। छात्रों का कहना कि कोरोना महामारी के चलते विद्यापीठ के आसपास ही नहीं नगर की तमाम साइबर कैफे की दुकानें बंद चल रही है। इसके चलते तमाम छात्र अब तक प्रवेश परीक्षा का फार्म नहीं भर सके हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव ने आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग भी की थी। छात्रहित को देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने 18 मई तक विलंब शुल्क माफ कर दिया है। बहरहाल विद्यापीठ प्रशासन के इस फैसले से सैकड़ों छात्रों को राहत मिल गई। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि अब 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 मई से 27 मई तक तथा 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 मई से दो जून तक आवेदन व प्रवेश परीक्षा का शुल्क जमा किया जा सकता है।

    शोध में 631 सीटें रिक्त

    विश्वविद्यालय व संबद्ध कालेजों के 31 पाठ्यक्रमों में शोध के लिए 631 सीटें रिक्त है। हालांकि शोध में रिक्त सीटों की संख्या घट बढ़ सकती है। कुलसचिव ने बताया के यूजीसी, जेआरएफ, नेट, गेट या इससे समकक्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। हालांकि प्रवेश परीक्षा फार्म उन्हें भी अनिवार्य रूप से भरना होगा।