Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : परीक्षा दी फिर भी एक पेपर में अनुपस्थित, रिजल्ट में त्रुटियां से छात्रों को परेशान
काशी विद्यापीठ के स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट में तमाम त्रुटियां देखने को मिल रही है। सभी पेपर की परीक्षा देने के बावजूद परीक्षार्थी काे एक पेपर में अनुपस्थित दर्शा दिया गया है। बीए प्रथम खंड में राष्ट्रगौरव के जिस परीक्षार्थी को 100 में से 76 अंक मिले हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट में तमाम त्रुटियां देखने को मिल रही है। सभी पेपर की परीक्षा देने के बावजूद परीक्षार्थी काे एक पेपर में अनुपस्थित दर्शा दिया गया है। बीए प्रथम खंड में राष्ट्रगौरव के जिस परीक्षार्थी को 100 में से 76 अंक मिले हैं। उसी परीक्षार्थी को द्वितीय खंड में राष्ट्रगौरव में अनुपस्थित (एबीएस) दर्शाया दिया गया है। इसे लेकर छात्रों में रोष है। परीक्षार्थी अंकपत्र संशोधन कराने के लिए परीक्षा विभाग का दौड़ लगा रहा है।
विश्वविद्यालय के विशाल सोनकर ने इसी वर्ष बीए अंतिम खंड की परीक्षा दी है। उनका दावा है कि उन्हाेंने सभी प्रश्नपत्रों की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके बावजूद पत्रकारिता के द्वितीय प्रश्नपत्र में उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया है।
अंकपत्र संशोधन कराने के लिए मंगलवार को उन्होंने कुलसचिव को प्रार्थना पत्र दिया है। यह तो एक बानगी है। बीए व बीकाम अंतिम खंड का रिजल्ट घोषित होने के बाद ऐसे तमाम परीक्षार्थी विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इसमें संबद्ध कालेजों के परीक्षार्थी भी शामिल हैं।
मूल्यांकन से असंतुष्ट
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से तमाम परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रथम व द्वितीय खंड में विभिन्न पेपरों में 50 से 60 अंक मिले हैं। वहीं तृतीय खंड में उसी छात्र को 10 से 30 अंक तक दिया गया है। यही नहीं कुछ परीक्षार्थी को शून्य भी मिला है। एेसे तमाम परीक्षार्थी आरटीआइ के तहत कापियाें की फोटाे कापी के लिए आवेदन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।