Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में माफ‍िया त्रिभुवन सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच न्‍यायालय में पेश किया गया, मुख्‍तार अंसारी से जुड़ा है प्रकरण

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 01:01 PM (IST)

    Mafia Tribhuvan Singh in ghazipur court गाजीपुर जिला न्‍यायालय में गुरुवार की दोपहर माफ‍िया त्रिभुवन सिंह को पेश किया गया। इस दौरान परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी करने के साथ ही आने जाने वालों की कड़ी निगरानी भी की गई।

    Hero Image
    गाजीपुर जिले में माफ‍िया त्रिभुवन सिंह को अदालत में पेश किया गया।

    गाजीपुर, जागरण संवाददाता। माफिया त्रिभुवन सिंह गुरुवार को गाजीपुर न्‍यायालय में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मी त्रिभुवन सिंह को लेकर गाजीपुर न्यायालय में पेश कराने पहुंचे तो परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई। इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच परिसर में आए लोगों की कड़ी निगरानी की गई। वहीं परिसर में सुबह से ही पेशी को लेकर खूब गहमागहमी का माहौल बना रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसरी चट्टी कांड में त्रिभुवन सिंह की हुई पेशी : उसरी चट्टी कांड के आरोपित त्रिभुवन सिंह गुरुवार काे भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान तकनीकी कारणों वजह से मामले में गवाह चालक रमेश कुमार की गवाही नहीं हो सकी। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तिथि 26 जून नियत की है।

    यह था पूरा मामला : 15 जुलाई वर्ष 2001 को माफ‍िया मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद से मऊ जाने के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी। मुख्‍तार अंसारी के उसरी चट्टी के पास पहुंचने के दौरान ही ट्रक का आड़ लेकर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई थी। इसमें माफ‍िया मुख्तार अंसारी बाल -बाल बच गया। इस कांड में मुख्तार अंसारी के सरकारी गनर सहित दो अन्‍य लोगों की मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी ने इस मामले में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में ही गुरुवार को सुनवाई होनी थी। 

    अदालत में भारी सुरक्षा : पूर्व में गैंगवार को लेकर शुरू पूर्वांचल में सियासी जंग के बीच मामले में सभी आरोपितों की पेशी के दौरान सुरक्षा और सतर्कता बरती जा रही है। इसी मामले में गुरुवार को त्रिभुवन सिंह की पेशी प्रस्‍तावित थी। ऐसे में अदालत में भारी सुरक्षा -व्यवस्था के बीच वह कोर्ट में पेश हुए, लेकिन गवाह रमेश कुमार की गवाही नहीं हो पाने के कारण अगली डेट 26 जून तय कर दी गई।