Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले 200 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें वाराणसी में कीमत

    LPG Cylinder Price लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में 200 रुपये की भारी गिरावट हुई है। गृहिणयों ने इसे रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट बताया और सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। कहा कि रक्षाबंधन से पहले यह बड़ी खुशखबरी है। एलपीजी वितरण के प्रबंधक हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी में घरेलू गैस सिलेंडर का भाव 200 रुपये छूट के बाद 966.50 हो गया।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 30 Aug 2023 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    रक्षाबंधन से पहले 200 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें वाराणसी में कीमत

    LPG Cylinder Price। जागरण संवाददाता, वाराणसी : लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में 200 रुपये की भारी गिरावट हुई है। गृहिणयों ने इसे रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट बताया और सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। कहा कि रक्षाबंधन से पहले यह बड़ी खुशखबरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलपीजी वितरण के प्रबंधक हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी में घरेलू गैस सिलेंडर का भाव 200 रुपये छूट के बाद 966.50 हो गया। यह पहले 1166.50 रुपये था। वहीं पांच किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर 70 रुपये छूट के साथ अब 357 रुपये में मिलेगा।

    शहर में हैं 8 लाख घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ता

    हालांकि वाणिज्यिक सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल लगभग आठ लाख घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ता हैं, जिसमें 2.23 लाख से अधिक उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं।

    वहीं एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि घरेलू सामान्य एपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की छूट मिलने की उम्मीद है। यानी पहले जहां इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 59 रुपये सब्सिडी मिलती थी वहीं अब 259 रुपये मिलेगी। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत पहले जहां ग्राहकों को 259 रुपये सब्सिडी मिलती थी वहीं नई रेट आने के बाद 459 रुपये का लाभ मिलने लगेगा।

    बोलीं गृहणियां

    रक्षाबंधन पर सरकार ने हम मध्यम वर्ग की बहनों के लिए उपहार दिया है। अब 200 रुपये बचेंगे तो घर की अन्य उपयोगी चीजें खरीदी जा सकती हैं। यह निर्णय स्वागतयोग्य है। - अनीशा शाही, वीडीए कालोनी बड़ी गैबी

    सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत पर जो कमी की है उससे बड़ी राहत मिली है। रक्षाबंधन के पूर्व मिला यह उपहार सराहनीय है। - संतोषी शुक्ला, नाटी इमली काटन मिल

    सरकार की यह एक अच्छी पहल है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भाव कम करने के लिए प्रधानमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद व आभार। रक्षाबंधन पर बहनों को इससे बड़ा गिफ्ट नहीं मिलेगा। - मीनू विश्वकर्मा, वरुणा पुल

    आज के दिन में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम घटा है, जिससे घरेलू महिलाएं और रोज कमाने खाने वाले व्यक्तियों को राहत मिली है। यह राहत भरी खबर है। बड़े दिनों बाद भाव में भारी कमी हुई है। - सुनिता सोनी, कोतवाल पुरा बांस फाटक