Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: वाराणसी में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, अपहरण की रची थी झूठी कहानी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:39 PM (IST)

    वाराणसी के मिर्जामुराद में पुलिस ने अपहरण का झूठा आरोप लगाने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी साथी को गिरफ्तार किया। गिरोह शादी कराकर एक लाख 80 हजार रुपये ठगता था। राजस्थान के एक व्यक्ति ने अपने भाई की शादी के लिए गिरोह से संपर्क किया था जिसके बाद दुल्हन ने पेट दर्द का बहाना बनाकर अपहरण का झूठा आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अपहरण का लगाई झूठा आरोप, शादी कराने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए की ठगी

    जागरण संवाददाता, मिर्जामुराद। अपहरण कर ले जाने का झूठा आरोप लगाने वाली लुटेरी दुल्हन समेत दो महिलाएं शुक्रवार को पुलिस के हत्थे लग गयी। घटना के बाबत शादी करा एक लाख 80 हजार रुपए ठगने वाले ठग नंदलाल, लुटेरी दुल्हन पूजा, निशा व किरण के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरी दुल्हन समेत दो महिलाओं को हिरासत में ले ली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत राजगढ़ निवासी भानु जागा अपने भाई गिरीश की शादी के लिए गाजीपुर जिले के मूसुफफर (जमानियां) निवासी नंदलाल से सम्पर्क किया। नंदलाल ने गिरीश के स्वजनों को गाजीपुर होटल में बुलाया।

    नंदलाल संग होटल में किरण व बिहार प्रांत के भभुआ-दुर्गावती के छांव निवासिनी महिला निशा से मुलाकात हुई।ठग नंदलाल ने होटल में पूजा नामक महिला संग गिरीश की शादी कराकर एक लाख 80 हजार रुपए ले लिए।शादी के बाद पूजा को लेकर स्वजन राजस्थान के लिए रवाना हुए।

    मिर्जामुराद क्षेत्र में रखौना रिंगरोड के पास पूजा पेट दर्द का बहाना बना कर कार से उतरी और अपहरण कर ले जाने का झूठा आरोप लगा शोर मचाने लगी। कार में महिला की भाभी बन निशा भी सवार रही। ठग भी पीछे-पीछे कार से रहा।

    भानु जागा द्वारा सूचना देने पुलिस मौके पर पहुंच पूजा व निशा को पकड़ ली, जबकि ठग समेत अन्य भाग निकले। थानाप्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि जांच में पता चला कि शादी के नाम पर यह गिरोह रुपया ठगी का काम करता हैं। लुटेरी दुल्हन दुर्गावती (बिहार) की हैं।