आज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस महाराष्ट्र को जोड़ेगी पूर्वांचल से
अनलॉक शुरु होने के बाद से रेल व्यवस्था भी धीरे धीरे पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही है।
वाराणसी, जेएनएन। अनलॉक शुरु होने के बाद से रेल व्यवस्था भी धीरे धीरे पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचालन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर करने की तैयारी है। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही लगाये गए हैं।
01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 18 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, दूसरे दिन जबलपुर, सतना, प्रयागराज जं., फूलपुर, जंघई जं., मड़ियाहू, जफराबाद स्टेशनों से छूटकर जौनपुर जं. से 13.35 बजे, शाहगंज से 14.55 बजे,खोरासन रोड से 15.18 बजे, सरायमीर से 15.31 बजे,आजमगढ़ से 16.05 बजे, मोहम्मदाबाद से 16.25 बजे, मऊ जं. 17.06 बजे, बेल्थरा रोड से 17.36 बजे तथा देवरिया सदर से 18.55 बजे छूटकर गोरखपुर 20.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 20 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को गोरखपुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 07.10 बजे,बेल्थरा रोड से 08.17 बजे, मऊ जं. 09.20 बजे, मोहम्मदाबाद से 09.50 बजे, आजमगढ़ से 10.15 बजे, सरायमीर से 10.55 बजे, खोरासन रोड से 11.10 बजे, शाहगंज से 12.10 बजे, जौनपुर से 13.08 बजे छूटकर जफराबाद, मड़ियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं., सतना, जबलपुर, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा थाणे स्टेशनों पर रूकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।