Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: महादेव के शहर में आज आएंगे अमित शाह, 25 को प्रधानमंत्री मोदी

    Updated: Thu, 23 May 2024 10:02 AM (IST)

    भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 25 मई की शाम को काशी पहुंचेंगे। वह सीधे बरेका ग्राउंड में हेलिकाप्टर से लैंड कर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वह अगले दिन 26 मई को चुनावी सभा के लिए चले जाएंगे। इसी प्रकार अमित शाह भी शाम को पुलिस लाइन मैदान में लैंड करेंगे। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आ सकती हैं।

    Hero Image
    अमित शाह गुरुवार को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को आएंगे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 के छठें और सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है। इसमें ज्यादातर सीटें पूर्वांचल की हैं। इसे देखते हुए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 25 मई की शाम को काशी पहुंचेंगे। वह सीधे बरेका ग्राउंड में हेलिकाप्टर से लैंड कर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वह अगले दिन 26 मई को चुनावी सभा के लिए चले जाएंगे। इसी प्रकार अमित शाह भी शाम को पुलिस लाइन मैदान में लैंड करेंगे।

    इसे भी पढ़ें- आगरा में लू का अलर्ट, गोरखपुर में बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    इसके बाद वह ताज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। आने वाले दिनों में कई अन्य नेताओं के आने की संभावना है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आ सकती हैं। वह व्यापारियों के सम्मेलन में भाग ले सकती हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आदि के आने की सूचना है।

    भाजपा का अभी लक्ष्य पूर्वांचल की आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर स्टार प्रचारकों को उतारने की है। इन पांच सीटों पर 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। उसके बाद पूर्वांचल की वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर और घोसी सीटों पर एक जून को मतदान होना है। इन्हीं सीटों के लिए स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे।

    इसे भी पढ़ें- खजनी में आज थम जाएगा प्रचार, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

    साथ ही बिहार और बंगाल में भी सातवें चरण में मतदान है। इस कारण प्रधानमंत्री से लगायत ज्यादातर नेता वाराणसी से वहां चुनाव प्रचार को जाएंगे।