Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय कार्यालय ने जारी किया helpline number, कर सकते हैं संपर्क

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2020 09:30 AM (IST)

    कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित होने के बाद लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय कार्यालय ने जारी किया helpline number, कर सकते हैं संपर्क

    वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित होने के बाद लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।

    दरअसल, 25 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद के दौरान पीड़ा भी जताई थी कि काशी का सांसद होने के नाते इस समय मुझे काशी होना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री होने के नाते मुझ पर पूरे देश की जिम्मेदारी है। संकट की इस घड़ी में दिल्ली में रहना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री दिल्ली में रहते हुए भी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का भाजपा पदाधिकारियों से हालचाल ले रहे हैं।  उन्हीं की प्रेरणा पर वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय द्वारा वाराणसी के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण संसदीय कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।

    पीएम के संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों के लिए 21 दिनों के इस लॉकडाउन के दौरान दैनिक जीवन से संबंधित किसी भी समस्या के निदान को संसदीय कार्यालय ई-मेल mpofficevns@gmail.com और pathakbjp@gmail.com व वाट्सएप नंबर 9415914000 पर या लैंडलाइन नंबर 0542-2314000 के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

    ये कुछ खास नंबर

    -0542 2508585 कंट्रोल रूम

    -0542-2311211 व 2310280 सीएमओ कार्यालय

    -8114001673 स्थानीय टोल फ्री नंबर

    -18001805145 राज्य मुख्यालय टोल फ्री नंबर 

    -108 एंबुलेंस : 29

    -102 एंबुलेंस : 38

    कोरोना कंट्रोल रूम 0542- 2508077, 8114001673।

    खाद्य आपूर्ति/इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम 0542- 2508585, 9415064193।

    पुलिस कंट्रोल रूम 112/7311150648, 0542- 2414150, सीसीआर- 9454401645

    डीसीआर- 9454417477।

    दस जिलों में पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक शुरू

    कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन ने लोगों के राशन-पानी की चिंता को बढ़ा दी है। इन सबके बीच एडीजी जोन बृज भूषण शर्मा ने शुक्रवार को जोन के सभी 10 जनपदों में पुलिस-जनता अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की। इसके तहत असहाय व जरूरत मंद लोगों को भोजन की मदद के लिए जिले के आला अधिकारी को कमान सौंपी गई है। साथ ही हर जिले में एक कमांड सेंटर बनाया गया है। यहां राशन पहुंचाने के इच्छुक व्यक्ति या संगठन के प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी को फोन कर सकते हैैं। अन्नपूर्णा बैंक में मिला राशन असहाय व जरूरत मंदों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पीआरवी की टीम के अलावा थाना व बीट प्रभारी की होगी।

    पुलिस अफसरों के जारी नंबर

    -एडीजी वाराणसी जोन : 9454400145

    -आइजी वाराणसी : 9454400199

    -आइजी विंध्याचल : 9454400215

    -डीआइजी आजमगढ़ : 9454400203

    -एसएसपी वाराणसी : 9454400217

    -एसपी जौनपुर : 9454400260

    -एसपी गाजीपुर : 9454400275

    -एसपी चंदौली : 9454400262

    -एसपी मीरजापुर : 9454400299

    -एसपी सोनभद्र : 9454400304

    -एसपी भदोही : 9454400307

    -एसपी आजमगढ़ : 9454400250

    -एसपी मऊ : 9454400292

    -एसपी बलिया : 9454400255

    comedy show banner
    comedy show banner