परिषद को नहीं भेजी गई राजस्व निरीक्षक के पदों पर चयन और पदोन्नति की सूची
राजस्व परिषद के निर्देश के बाद भी राजस्व निरीक्षक पद पर चयन व पदोन्नति की सूची तहसील प्रशासन की ओर से नही भेजी गई। वाराणसी मंडल में वाराणसी ही नहीं गाजीपुर व जौनपुर भी शामिल है। राजस्व निरीक्षक पद पर चयन लंबे समय से नहीं हो रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी: राजस्व परिषद के निर्देश के बाद भी राजस्व निरीक्षक पद पर चयन व पदोन्नति की सूची तहसील प्रशासन की ओर से नही भेजी गई। वाराणसी मंडल में वाराणसी ही नहीं गाजीपुर व जौनपुर भी शामिल है।
राजस्व निरीक्षक पद पर चयन व पदोन्नति के लिए सैकड़ो तहसील कर्मी उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन जिम्मेदार उनके अरमानो को नजरअंदाज करने पर जुटे हैं। बहरहाल, राहत आयुक्त एवं सचिव , राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में उप भूमि व्यवस्था आयुक्त जेवी यादव ने एक दर्जन से अधिक जिलो के जिलाधिकरी को पत्र लिखा है , साथ ही नाराजगी जाहिर की है। आयुक्त ने वाराणसी मण्डल के वाराणसी, जौनपुर व गाजीपुर के जिलाधिकारी को इस मामले में एक सप्ताह के अंदर स्पस्टीकरण देने के साथ ही सूची उपलब्ध कराने को कहा है।
परिषद ने जारी पत्र में कहा है कि 22 नवम्बर को सुल्तानपुर, बस्ती, आजमगढ़, झांसी, अलीगढ़ मण्डल, 23 को मेरठ, आगरा, गोरखपुर, देवीपाटन, 24 को बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज व 25 नबम्बर को वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या व चित्रकूट को राजस्व निरीक्षक के पदों।पर चयन व पदोन्नति की सूची उपलब्ध करानी थी। कुछ ने जानकारी दी, कुछ ने गंभीरता से नहीं लिया। यह पूरी तरह से लापरवाही है। अधिकारी तत्काल आदेश के क्रम में प्रक्रिया पूरा कराएं।
एक दशक से राजस्व निरीक्षक का चयन व पदोन्नति नहीं
राजस्व निरीक्षक पद पर चयन लंबे समय से नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि वाराणसी समेत कई जिलों में पिछले एक दशक से इस पद पर पदोन्नति नहीं हुई है। कर्मचारियो में इसको लेकर खासा नाराजगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।