Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में बीते वर्ष सौंपी गई थीं 1257 रिक्तियों की सूची, एक को भी नहीं मिली नौकरी

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 02:10 PM (IST)

    बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने को आठ विभागों से 1257 रिक्तियों की सूचना ली तो गई लेकिन एक वर्ष बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिल सकी है। इस तैयारी के फ्लाप होने के साथ ही युवाओं की आस धरी की धरी रह गई।

    Hero Image
    जौनपुर में बीते वर्ष सौंपी गई थीं 1257 रिक्तियों की सूची

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने को आठ विभागों से 1257 रिक्तियों की सूचना ली तो गई, लेकिन एक वर्ष बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिल सकी है। जिले में अधिक से अधिक रोजगार सृजन को बकायदा जिला रोजगार समिति का गठन तक किया गया, लेकिन आगे इस पर कुछ नहीं किया जा सका। प्रमुख विभागों से अकुशल के साथ ही कुशल बेरोजगारों की जानकारी मांगी गई थी। इस उदासीनता से अभी तक बेराेजगारों का नौकरी पाने सपना साकार नहीं हो सका है। इस तैयारी के फ्लाप होने के साथ ही युवाओं की आस धरी की धरी रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासियों का पलायन हुआ था, जिनके समक्ष सबसे अधिक चुनौती रोजगार की थी। इस समस्या का हल निकालने के लिए 60 हजार प्रवासी कुशल श्रेणी में चिन्हित किए गए, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी क्रम में सभी विभागों से रिक्तियों की सूचना मांगी गई, जिससे उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके। इसकी जिम्मेदारी जिला सेवायोजन कार्यालय को सौंपी गई थी। साथ ही सीडीओ को इसकी मानीटरिंग करने को कहा गया था।

    इन विभागों ने दी थी जानकारी

    नगरीय विकास अभिकरण: 183

    सेतु निर्माण इकाई : 28

    जल निगम: 170

    जिला पंचायत: 151

    निजी उद्योगों से: 100

    विद्युत विभाग: 50

    सीएडंडीएस: 54

    परिवहन निगम: 21

    गन्ना विभाग: 500

    बेरोजगारों को समायोजित करने की तैयारी की जाएगी

    विभागों में रिक्तियों की सूचना मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी गई थी। साथ ही इसकी जानकारी शासन को भी मुहैया करा दी गई है। वहां से निर्देश मिलने के बाद बेरोजगारों को समायोजित करने की तैयारी की जाएगी।

    - राजीव कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी।

    comedy show banner
    comedy show banner