Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए चिट्ठियां योग के प्रति करेंगी जागरूक

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jun 2021 12:11 PM (IST)

    डाक विभाग 21 जून को एक विशेष डाक टिकट जारी करेगा। इसका उद्देश्य योग के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है। नदेसर स्थित प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर सहित देश के सभी 810 प्रधान डाकघरों में इस विशेष टिकट को जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    डाक विभाग योग दिवस पर 21 जून को एक विशेष डाक टिकट जारी करेगा।

    वाराणसी, जेएनएन। 7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग 21 जून को एक विशेष डाक टिकट जारी करेगा। इसका उद्देश्य योग के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है। नदेसर स्थित प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर सहित देश के सभी 810 प्रधान डाकघरों में इस विशेष टिकट को जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जन जागरूकता के साथ संग्रह के लिए विशेष धरोहर होगा। यह जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि डाकघरों में बैनर और एलईडी के माध्यम से भी योग दिवस के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एस्पिरेशनल जिले के रूप में चंदौली के सकलडीहा में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    'योग' अब 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। वर्ष 2015 में भारतीय डाक विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो डाक टिकट एवं एक मिनिएचर शीट का सेट जारी किया था। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया।

    वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने योग के दस आसनों को दिखाते हुए न्यूयार्क में डाक टिकट जारी किया। वर्तमान में ये सभी डाक टिकट और उनसे जुड़ी चीजें फिलेटलिस्ट्स के संग्रह का अभिन्न अंग बन चुकी हैं। इच्छुक व्यक्ति फिलाटेलिक जमा खाता देश के किसी भी डाकघर में 200 रुपए जमा कर खुलवा सकता है और स्मारक डाक टिकट एवं अन्य फिलेटलिक को घर बैठे प्राप्त कर सकता है ।