Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मीरजापुर में देर रात निकले मगरमच्‍छ, वन विभाग क‍र्मचारियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 08:56 AM (IST)

    मीरजापुर में देर रात दो जगहों पर मगरमच्‍छ निकलने से हड़कंप मच गया। आननफानन दोनों को कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ कर उनको सुरक्षित जगहों पर भेजने की तैयारी की गई। देर रात रैकरी गांव में गौशाला में मगरमच्छ घुसा तो अफरातफरी मच गई

    Hero Image
    मीरजापुर में देर रात दो जगहों पर मगरमच्‍छ निकलने से हड़कंप मच गया।

    मीरजापुर, जेएनएन। जिले में देर रात दो जगहों पर मगरमच्‍छ निकलने से हड़कंप मच गया। आननफानन दोनों को कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ कर उनको सुरक्षित जगहों पर भेजने की तैयारी की गई। देर रात रैकरी गांव में गौशाला में मगरमच्छ घुसा तो अफरातफरी मच गई जबकि भटवारी गांव में देर रात मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे सुरक्षित पकड़कर ददरी मेजा डैम में छोड़ा तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में बुधवार को आधी रात मोबाइल टावर के पास खेत में सात फीट का मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ निकलने की सूचना तत्काल डायल 112 और वन विभाग को दिया। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ददरी स्थित मेजा जलाशय में छोड़ दिया। भटवारी गांव में बुधवार रात 11 बजे के करीब कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को लगा कि कोई वन्यजीव गांव में घुस आया है। कुत्तों के लगातार भौंकने तथा घर के आस पास बंधे मवेशियों की आवाज पर ग्रामीण सतर्क हो गए और टार्च लेकर इधर उधर देखने लगे तभी मोबाइल टावर के पास खेत में सात फीट का मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया।

    रात में मगरमच्छ को खेत में घूमते देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर तत्काल पीआरवी तथा वनविभाग को गांव में मगरमच्छ निकलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सहायक वन्य जीव प्रतिपालक रामदुलार तिवारी, वनरक्षक आनंद कुमार,शीतल बख्श,चालक मुन्ना शुक्ला, चौकीदार राजेश ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ददरी डैम में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ के सुरक्षित पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वनक्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि बुधवार देर रात भटवारी गांव में निकले करीब सात फीट के मगरमच्छ को वनविभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़कर ददरी मेजा जलाशय में छोड़ दिया है। मगरमच्छ संभवतः समीप स्थित अदवा नदी या सुसुआड़ नाला से निकलकर गांव में बस्ती तक पहुंच गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ददरी समर्थित मेजा डैम में छोड़ दिया।