Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर का लखनिया दरी पर्यटकों को मानसून में खींचता है अपनी ओर, पहुंचने का आसान है रास्‍ता

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 11:06 AM (IST)

    Tourist Place of Mirzapur मीरजापुर जिले में लखनिया दरी पर्यटकों को मानसून में काफी आकर्षित करता है। अगर आप वाराणसी घूमने के‍ लिए आ रहे हों तो मीरजापुर में लखनिया दरी भी घूमने का प्‍लान बना सकते हैं।

    Hero Image
    मीरजापुर का लखनिया दरी पर्यटकों से इन दिनों गुलजार है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। पूर्वांचल में पर्यटन स्‍थलों की कहीं कोई कमी नहीं है। अगर आप वाराणसी में पर्यटन के लिए आ रहे हैं तो मानसून के सीजन में मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में मौजूद वाटर फाल आपके लिए बेहतर मनोरंजन का स्‍थल है। इन दिनों मीरजापुर के अहरौरा में लखनिया दरी पर्यटकों के लिए खुला है और बारिश की वजह से पानी भी पर्याप्‍त मौजूद है। जल क्रीडा करने की मंशा लेकर आने वालों के लिए यह बेहतरीन सेल्‍फी प्‍वाइंट ही नहीं बल्कि बच्‍चों के अलावा परिवार के लोगों के साथ ही पिकनिक के लिए भी आने वालों को बेहतरीन अनुभव देता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह पहुंचें : वाराणसी और शक्तिनगर रोड पर अहरौरा से सात किलोमीटर दक्षिण स्थित अत्यंत मनोरम पर्यटन स्थल लखनिया दरी पर्यटकों को इन दिनों खूब आकर्षित कर रहा है। यहां मीरजापुर शहर से या वाराणसी से भी पहुंचा जा सकमा है। 35 किलोमीटर के दायरे में होने से दोनों जिलों से पहुंच आसान है। मीरजापुर में बहुत कम ही इस तरह के स्थान हैं जहां लोगों को मौज मस्ती करने के लिए अपनी तरफ आकर्षित करते हैं लेकिन जनपद का लखनिया दरी जहां डोगिया जलाशय से लेकर चूना दरी तक लगभग दस किलोमीटर दूर से पहाड़ों का पानी ऊंचे नीचे चट्टानों से हिलोरे मारते गिरता है। लोग अपने आप इस फाल का प्राकृतिक नजारा लेने के लिए खिंचे चले आते हैं। चारों तरफ ऊंची-ऊंची पहाड़ियां होने एवं उस पर हरे भरे पेड़ इस नजारे को और ही खूबसूरत बना देते हैं।

    भारी बरसात में खतरा : लखनिया दरी में मानसून के दौरान भारी बारिश होने पर जल का प्रवाह अधिक तेज हो जाता है। खतरे की सूरत में यहां पर पुलिस बैरियर लगाकर पर्यटकों को रोक भी देती है। पूर्व में यहां हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में बारिश हल्‍की होने पर ही घूमना और जल का आनंद लेना बेहतर होगा। मौसम के लिहाज से इन दिनों लखनिया दरी घूमने के लिहाज से काफी बेहतर है।