Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 5 फरवरी 2020 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:27 AM (IST)

    एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 5 फरवरी 2020 बुधवार को कब कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

    शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 5 फरवरी 2020 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

    वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 5 फरवरी 2020, बुधवार को कब, कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

    मतगणना : काशी विद्यापीठ व हरहुआ ब्लॉक पर ग्राम प्रधान चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे।

    चित्रकला प्रदर्शनी : शिवपुर स्थित कबीरबाग में कबीर कस्तूरी कुंडल बसे चित्रकला प्रदर्शनी सुबह 11 बजे।

    योगासन प्रतियोगिता : दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में योगासन प्रतियोगिता सुबह 11 बजे। 

    संभाषण शिविर : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित योग साधना केंद्र में विदेशी छात्रों के लिए 21 दिवसीय संभाषण शिविर का उद्घाटन सुबह 11.30 बजे।

    मिस कॉल अभियान : कैंट रेलवे स्टेशन के पास नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मिस कॉल अभियान दोपहर 12 बजे।

    संगीत समारोह : बीएचयू स्थित संगीत एवं मंच कला संकाय में पूर्वाचार्य संगीत समारोह  दोपहर 12.30 बजे।  

    उन्मेष 2020 : बीएचयू स्थित नगर छात्र निकाय में  उन्मेष-2020 में क्विज प्रतियोगिता दोपहर एक बजे। 

    धरना : शास्त्रीघाट पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का धरना दोपहर 2 बजे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें