Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीयात्रा : सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव के लिए तैयार आइआइटी-बीएचयू, देशभर के 350 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की होगी जुटान

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2020 12:09 PM (IST)

    आइआइटी-बीएचयू अपने वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा के 38वें संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है।

    काशीयात्रा : सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव के लिए तैयार आइआइटी-बीएचयू, देशभर के 350 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की होगी जुटान

    वाराणसी, जेएनएन। आइआइटी-बीएचयू अपने वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा के 38वें संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है। 17 से 19 जनवरी तक देश के 350 शिक्षण संस्थाओं के दो हजार से अधिक विद्यार्थी आठ श्रेणियों में कुल 63 स्पद्र्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। वहीं उत्सव का शुभारंभ गुरुवार, 16 जनवरी को कृषि शताब्दी प्रेक्षागृह-बीएचयू में बतौर मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेशक व सीईओ बिमलेंद्र झा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी-बीएचयू स्थित जिमखाना कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी छात्र अधिष्ठाता प्रो. बीएन राय, काशीयात्रा के चेयरमैन डा. अमितेश कुमार, कल्चरल काउंसिल के काउंसलर प्रो. केके सिंह, वाइस प्रेसिडेंट हर्षित चौधरी, कन्वीनर उत्सव गांधी व कल्चरल काउंसिल-स्टूडेंट पार्लियामेंट के जनरल सेक्रेटरी अपूर्व बंसल ने दी। बताया इस बार काशीयात्रा में शिक्षण संस्थाओं के अलावा नगर के लोगों व अभिभावकों को आयोजन का साक्षी बनाने के भी प्रयास किए गए हैं। समारोह के बाद स्पिक मैके के तहत ख्यात कलाकार लालगुड़ी विजयलक्ष्मी, लालगुड़ी जीजेआर कृष्णन व राम वैद्यनाथन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विविध स्पद्र्धा में बतौर निर्णायक फिल्म कलाकार राजेश खट्टर, फैशन डिजाइनर अस्मिता मारवा, क्विज मास्टर मेजर चंद्रकांत नायर, विमल चंद्रन, कामेडियन रवि गुप्ता आदि भी शिरकत करेंगे। 17 जनवरी को ईडीएम नाइट के तहत युवा सनसनी रिटविज, 18 जनवरी को फ्यूजन नाइट के तहत इटली के अनइवेन डीजे व 19 जनवरी को बॉलीवुड नाइट के तहत ख्यात संगीतकार द्वय सलीम-सुलेमान अपना जलवा बिखेरेंंगे।

    अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी होंगे शामिल

    काशीयात्रा में 14 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने आने की स्वीकृति प्रदान की है। ये कठपुतली शो, वन-मैन बैंड, की-बोर्ड शो, गिटार और वोल्कस जैसे शो से प्रतिभागियों का मनोरंजन करेंगे। वहीं काशीयात्रा के तहत नटराज (नृत्य), बंदिश (भारतीय संगीत), क्रॉसविंड (वेस्टर्न म्यूजिक), तूलिका (ललित कला), अभिनय (ड्रैमेटिक्स), मिराज (लाइफस्टाइल इवेंट), संवाद (साहित्यिक) व इन्क्विजता (प्रश्नोत्तरी) वर्ग में कुल 63 स्पद्र्धा आयोजित होंगे, जिनमें करीब दो हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।