Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashi Vishwanath Dham: सावन के दूसरे सोमवार बाबा के दर्शन को रात से कतार, गौरी-शंकर स्वरूप झांकी के होंगे दर्शन

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    सावन के दूसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए कांवरियों ने गंगा स्नान कर बाबा के दर्शन किए। बाबा विश्वनाथ का गौरी-शंकर स्वरूप में श्रृंगार किया गया। काशी भोजपुरी समाज ने सामूहिक जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए और मारवाड़ी समाज ने भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया।

    Hero Image
    सावन के दूसरे सोमवार बाबा के दर्शन को रात से कतार

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को अति प्रिय सावन मास और सोमवार खास। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए एक दिन पूर्व से ही काशी कांवरियों समेत भक्तों से पट गई। हर राह, हर मोड़ पर, हर गली, सड़क से लगायत गंगा घाट तक कांवरियों का रेला चला आ रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरिया वस्त्र धारियों का समूह हर ओर वातावरण को भक्तिमय आभा प्रदान कर रहा था। देश के दूरदराज के हिस्सों से पहुंचे कांवरियों ने गंगा स्नान किया, पात्र में जल लिया और रविवार शाम से ही बैरिकेडिंग में स्थान ले लिया। उन्हें इंतजार था भोर का जब मंगला आरती के बाद पट खुले और बाबा का दर्शन मिले।

    परंपरानुसार सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा विश्वनाथ का सायंकाल शृंगार आरती के समय गौरी-शंकर स्वरूप में झांकी सजाई जाएगी। भक्त बाबा की मनोहारी छवि के दर्शन पाकर कृतकृत्य होंगे।

    मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बाबा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत होगा। पुष्प वर्षा की जाएगी।

    काशी भोजपुरी समाज ने किया बाबा का जलाभिषेक

    काशी भोजपुरी समाज के लोगों ने रविवार को बाबा विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक किया। सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष प्रातःकाल भोजपुरी समाज के अध्यक्ष सोमनाथ ओझा के नेतृत्व में लंका चौराहा पर बीएचयू गेट के बाहर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए और जलाभिषेक पदयात्रा आरंभ हुई। 

    इसमें प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, वेद मंदिर पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य, पं. शिवपूजन चतुर्वेदी शास्त्री भी शामिल हुए। समाज के महामंत्री अशोक पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय दुबे, महिला शाखा की अंकिता जेटली के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग भगवती पार्वती और देवाधिदेव महादेव के पारस्परिक प्रेम से जुड़े मंगल गीत गाते चल रहे थे। 

    लंका से प्रारंभ यात्रा रवींद्रपुरी कॉलोनी, बाबा कीनाराम स्थल, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांस फाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम पहुंची। वहां भोजपुरी समाज के महामंत्री शैलेश वर्मा व अरुण पांडेय ने पदयात्रा में शामिल लोगों को अंग वस्त्र एवं सावनी दुपट्टा देकर सम्मानित किया। 

    सभी लोगों ने बाबा का सामूहिक जलाभिषेक किया। हरेंद्र राय, संतोष सैनी, शंभू साहनी, संजय भारती, संतोष दुबे, हरेराम ओझा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    जल, थल और आकाश से हो रही निगहबानी

    पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि गंगा में सुरक्षा और बचाव के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की कई टीम तैनात है। आकाश से निगहबानी के लिए आठ ड्रोन पेट्रोलिंग करते रहेंगे। 

    वहीं, टीथर्ड ड्रोन नज़र रखने के लिए लम्बी उड़ान भरेगा। 200 सीसीटीवी कैमरे भी हर गतिविधि की रिपोर्ट देते रहेंगे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। 20 से अधिक मोटर साइकिल दस्ते सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे। 

    लगभग 1,500 से अधिक पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले मार्गों पर शनिवार से यातायात प्रबंधन के तहत डायवर्जन और नो एंट्री लागू कर दिया गया है, जो मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा।

    शिव भक्तों में वितरित हुआ महाप्रसाद

    मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन के बाहर काशी में पहुंच रहे शिव भक्तों व कांवरियों में बनारसी कचौड़ी, सब्जी, जलेबी, बुंदिया, चाय आदि महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसका शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान ने किया। यह महाप्रसाद वितरण शिविर रविवार की शाम छह बजे से सोमवार की रात्रि 10 बजे तक चलता रहेगा। 

    सहयोग में मनोज जाजोदिया, सुरेश तुलस्यान, अशोक अग्रवाल, संजीव शाह, हेमदेव अग्रवाल, महेश चौधरी, संदीप शर्मा कानू, पवन अग्रवाल, राजेश खेमका, घनश्याम बंसल, जयशंकर शर्मा, दीपक गोयल आदि लगे रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner