दिल्ली में हुआ काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला का सम्मान, गंगा निर्मलीकरण के लिए जन भागीदारी की योजना बनी

नई दिल्ली के त्रिवेणी ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित अतुल्य गंगा मुंडमाल परिक्रमा यात्रा के पश्चात गंगा मंथन के अवसर पर वाराणसी के गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला का सम्मान किया गया। तीन लोगों को इसमें सम्‍मानित किया गया।