Move to Jagran APP

Varanasi News: जमैका के पीएम आज आएंगे काशी, शहर की यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस 2 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे। वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सारनाथ पहुंचेंगे और पुरातात्विक धरोहर देखने के साथ भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे होटल ताज आएंगे और विश्राम के बाद शाम चार बजे के करीब टीएफसी पहुंचेंगे। इसके बाद वे नमोघाट घाट जाएंगे और नौका विहार के बाद गंगा आरती देखेंगे।

By vikas ojha Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 02 Oct 2024 08:34 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी से मुलाकात करते जमैका के प्रधानमंत्री। Photo- ANI

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस दो अक्टूबर को काशी आएंगे। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे।

प्रोटोकाल के मुताबिक जमैका के प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सारनाथ पहुंचेंगे। पुरातात्विक धरोहर देखने के साथ भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे। इसके बाद होटल ताज आएंगे। विश्राम के बाद शाम चार बजे के करीब बड़ालालपुर स्थित टीएफसी पहुंचेंगे।

इसके बाद नमोघाट घाट जाएंगे। नौका विहार के बाद गंगा आरती देखेंगे। इसके बाद रात लगभग आठ बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री की विदाई जनपद के प्रभारी मंत्री करेंगे।

इसे भी पढ़ें-यूपी में गोरखपुर-बरेली सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल

आज सारनाथ की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

जमैका के प्रधानमंत्री बुधवार को वाराणसी आ रहे हैं। यहां विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे व कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसे देखते हुए विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के अनुसार उनके आगमन व प्रस्थान के समय के अनुसार इसे लागू किया जाएगा।

बाबतपुर हवाई अड्डे से सारनाथ (समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक)

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

  • -सगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट और शहर की तरफ
  • -हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से -भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ
  • -सिंधोरा अंडरपास से सिंहपुर अंडरपास
  • -सिंहपुर अंडरपास से सारनाथ म्यूजियम तिराहा
  • -रंगोली तिराहा से सिंहपुर अंडरपास
  • -रंगोली तिराहा से सारनाथ चौराहा
  • -पुराना आरटीओ तिराहा से हवेलिया तिराहा
  • -आशापुर चौराहा से हवेलिया तिराहा
  • - पुराना आरटीओ तिराहा से हवेलिया तिराहा
  • -आशापुर चौराहा से हवेलिया तिराहा

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • -गिलट बाजार तिराहा से सेंट्रल जेल रोड
  • -भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार
  • -गोलघर कचहरी से आंबेडकर चौराहा
  • - जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड
  • -आंबेडकर चौराहा से सेंट्रल जेल रोड
  • -आशियाना तिराहा से जेएचवी माल तिराहा
  • -मिंट हाउस तिराहा से इंडिया होटल चौराहा
  • -नदेसर तिराहा से अंधरापुल चौराहा
  • -हवेलिया तिराहा से आशापुर चौराहा
  • -हरहुआ चौराहा से टीएफसी (दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे)

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • -टीएफसी से सिंहपुर अंडरपास
  • -नटिनिया दाई मंदिर तिराहा से सब्जी मंडी चौराहा
  • -हरहुआ चौराहा से सिंधोरा अंडरपास

पुलिस लाइन से नमोघाट (शाम छह बजे से रात आठ बजे)

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

  • -खिड़किया घाट से राजघाट पुल
  • -सूजाबाद पुलिस चौकी से राजघाट पुल

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • -पुलिस लाइन चौराहा से पांडेयपुर चौराहा
  • -खजुरी तिरहा से पाण्डेयपुर चौराहा
  • -ताड़ीखाना तिराहा चौकाघाट से पांडेयपुर चौराहा
  • -तेलियाबाग तिराहा से मरीमाई तिराहा
  • -भदऊ चुंगी तिराहा से गायघाट -गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज तिराहा
  • -जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा से गोलगड्डा

इसे भी पढ़ें- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, सूतक काल नहीं होगा मान्‍य

गंगा में रहेगा सुरक्षा का इंतजाम

जमैका के प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके लिए नमो घाट से क्रूज में सवार होकर दशाश्वमेध पहुंचेंगे। उनके आगमन के देखते हुए गंगा में सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें