पिता के सानिध्य मे की गुरु की वंदना
रविदास जयंती के उपलक्ष्य मे राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर मे आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विविध आयोजन हुए।

जासं, वाराणसी : रविदास जयंती के उपलक्ष्य मे राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर मे आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विविध आयोजन हुए। दोपहर मे कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार पहुंची। अपने पिता व पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की प्रतिमा का माल्यार्पण करने बाद उन्होने पति मंजुल कुमार संग सत शिरोमणि रविदास को पुष्प अर्पित किए और चादर चढ़ाई। इसके बाद भंडारे मे पहुंचकर बच्चो को अपने हाथो से खाना खिलाकर लंगर शुरू किया। इस दौरान उन्होने श्रद्धालुओ से भी मुलाकात की। <ढ्डह्म> दी रविदास स्मारक सोसाइटी के प्रबंधक सतीश कुमार उर्फ फगुनी राम ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। इस दौरान भगवंती सिंह, डा. प्रकाश पारमिता, वीरेद्र सिंह एडवोकेट, लक्ष्मण सिंह, गोरखनाथ यादव, मोहन सिंह यादव, रमेश गुप्ता, वीरेद्र सिंह, निरंजन भारती, नारायण दास आदि उपस्थित रहे। <ढ्डह्म> भैसासुर घाट पर लगा मेला : भैसासुर घाट पर सजी दर्जनो अस्थायी दुकाने व श्रद्धालुओ की बढ़ती चहल-पहल से पूरा क्षेत्र गुलजार है। नाविक दूर-दराज के यात्रियो को नावो से अस्सी घाट तक दिनभर छोड़ते नजर आए। रविदास जयती मे शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचने लगे है। सतीश कुमार उर्फ फगुनी राम ने बताया की दर्शनार्थियो के लिए पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई करने के साथ ही उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।